मैट्रिज ने AAP को दी 33 सीटें, BJP को 37 सीटें, कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा

3 hours ago

Last Updated:February 05, 2025, 18:45 IST

Delhi Chunav Exit Polls LIVE Streaming: दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग खत्म, एग्जिट पोल पर नजरें. पिछली बार AAP ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं. इस बार AAP को 50-55 सीटें मिलने की उम्मीद है.

मैट्रिज ने AAP को दी 33 सीटें, BJP को 37 सीटें, कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा

दिल्ली में एग्जिट पोल के नतीजे आज शाम सामने आए हैं. (Image:News18)

हाइलाइट्स

दिल्ली चुनाव में वोटिंग खत्म, एग्जिट पोल पर नजरें.पिछली बार AAP ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं.इस बार AAP को 50-55 सीटें मिलने की उम्मीद.

Delhi Chunav Exit Polls Result LIVE Streaming: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग आज शाम खत्म हो गई और सबकी निगाहें एग्जिट पोल की ओर हैं. पिछले दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने क्लीन स्वीप किया था और 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि बीजेपी को महज 8 सीटें हासिल हुईं थीं. इस बार भी आम आदमी पार्टी अपनी जीत के दावे कर रही है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP को 50 से 55 सीटें मिल सकती हैं.

– मैट्रिज एग्जिट पोल में आप को 33 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि बीजेपी को 37 और कांग्रेस को कोई सीट मिलने की उम्मीद है.

-पीमार्क के एग्जिट पोल में आप को 25, बीजेपी को 44 और कांग्रेस को 1 सीट मिलने की उम्मीद है.

– चाणक्य स्ट्रेटजीज ने आप को 18, बीजेपी को 51 और कांग्रेस को एक सीट मिलने की उम्मीद जताई है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 05, 2025, 18:01 IST

homenation

मैट्रिज ने AAP को दी 33 सीटें, BJP को 37 सीटें, कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा

Read Full Article at Source