Last Updated:March 11, 2025, 06:05 IST
PM Modi Mauritius Visit: 'मिनी इंडिया' कहा जाने वाला मॉरिशस हिंद महासागर में स्थित एक महत्वपूर्ण देश है, जिसकी समुद्री सीमा रणनीतिक रूप से भारत के लिए बेहद अहम है. यहां चीन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पीएम मोद...और पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अहम विदेश यात्रा के तहत मॉरीशस के लिए रवाना हो चुके हैं.
हाइलाइट्स
पीएम मोदी मॉरीशस यात्रा पर रवाना हुए.देश की समुद्री सीमा रणनीतिक रूप से भारत के लिए बेहद अहमभारत मॉरीशस का सबसे बड़ा व्यापारिक और विकास सहयोगी है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अहम विदेश यात्रा के तहत मॉरीशस के लिए रवाना हो चुके हैं. इस यात्रा का मकसद भारत और मॉरीशस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करना, रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के साथ-साथ हिंद महासागर में भारत की मौजूदगी को और अधिक प्रभावशाली बनाना है.
मॉरीशस को ‘मिनी इंडिया’ भी कहा जाता है, क्योंकि यहां की संस्कृति, परंपरा और जनसंख्या का बड़ा हिस्सा भारतीय मूल का है. भारत मॉरीशस का सबसे बड़ा व्यापारिक और विकास सहयोगी है. पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है, जिसमें बुनियादी ढांचे, समुद्री सुरक्षा और व्यापार सहयोग प्रमुख हैं.
मॉरीशस हिंद महासागर में स्थित एक महत्वपूर्ण देश है, जिसकी समुद्री सीमा रणनीतिक रूप से भारत के लिए बेहद अहम है. चीन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए, भारत हिंद महासागर में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है. इस यात्रा के दौरान, पीएम मोदी मॉरीशस को सुरक्षा और नौसैनिक सहयोग में मदद देने की घोषणा कर सकते हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 11, 2025, 06:05 IST