Last Updated:July 13, 2025, 14:26 IST
Motihari News: मोतिहारी में पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के बेहतर पुलिसिंग के दावों पर एक बार फिर सवाल उठे हैं. बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो का अपने एएसआई राजकुमार राम को गाली देने और पिटाई-हाजत में बंद करन...और पढ़ें

तिहारी में थानाध्यक्ष का एएसआई को गाली-धमकी ऑडियो वायरल, एसपी ने जांच का आदेश
हाइलाइट्स
बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो का एएसआई राजकुमार राम को गाली देने और पिटाई की धमकी का आरोप. गाली-गलौज का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा, मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने जांच का आदेश दिया. एएसआई के ड्यूटी में देरी की शिकायत पर निलंबन और बाद में बहाली के बाद थानाध्यक्ष की नाराजगी से हुई घटना.मोतिहारी/अवनीश कुमार सिंह. बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जो पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती है. बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो का अपने एएसआई राजकुमार राम को गाली-गलौज और पिटाई-हाजत की धमकी देने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना 25 जून की है जब जब एएसआई के निलंबन और बहाली के बाद थानाध्यक्ष ने नाराजगी में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. इस मामले ने मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के बेहतर पुलिसिंग के दावों को चुनौती दी है और अब जांच का आदेश दे दिया गया है.
यह मामला बंजरिया थाना से जुड़ा है जहां थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने 25 जून 2025 को एएसआई राजकुमार राम के खिलाफ देरी की शिकायत एसपी कार्यालय में की थी. इसके बाद एएसआई को निलंबित किया गया, लेकिन बाद में बहाल कर दिया गया. बहाली के बाद जब राजकुमार थाने के सिरिस्ता से शिकायत की कॉपी लेने गए तो थानाध्यक्ष ने फोन पर गाली-गलौज शुरू कर दी. ऑडियो में रमेश कुमार महतो को एएसआई को पिटाई और हाजत में बंद करने की धमकी देते और उनके पिता के लिए अमानवीय भाषा का इस्तेमाल करते सुना जा सकता है.
एसपी स्वर्ण प्रभात की कार्रवाई
पीड़ित एएसआई राजकुमार राम ने कहा, “अगर मेरी गलती थी, तो मुझे ही सजा दीजिए, लेकिन मेरे पिता का क्या कसूर?” इस घटना से पुलिस विभाग में अंदरूनी कलह का खुलासा हुआ है. बहरहाल, वायरल ऑडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया जिसके बाद मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने सर्किल इंस्पेक्टर से जांच का आदेश दिया. एसपी ने कहा, मामले की गहन जांच होगी और दोषी बख्शे नहीं जाएंगे. जाहिर है यह घटना न केवल अंदरूनी कलह बल्कि पुलिस की अनुशासनहीनता और नेतृत्व पर सवाल उठाती है जिससे स्थानीय लोगों में रोष है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
Location :
Motihari,Purba Champaran,Bihar