म्यांमार के बाद अब हिली जापान की धरती, 6.0 तीव्रता से आया भूकंपtrendingNow12703605
Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.
Japan Earthquake: म्यांमार में आए भूकंप की वजह से तबाही मची हुई है. इसी बीच जापान में भी भूकंप आया है. इसकी तीव्रता 6.0 है.
Japan Earthquake: म्यांमार में आए भूकंप की वजह से तबाही मची हुई है. इस भूकंप की चपेट में आने की वजह से 1600 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. भारत भी म्यांमार की मदद करने में लगा है. इसी बीच जापान में भी भूकंप आया है. इसकी तीव्रता 6.0 है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ये जानकारी दी है.
अपडेट जारी है..