यह जीत जनता का अटूट भरोसा दिखाती है.. हरियाणा निकाय चुनाव के नतीजों पर बोले PM

3 hours ago

Last Updated:March 13, 2025, 00:01 IST

Haryana Municipal Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने के छह महीने से भी कम समय में सत्तारूढ़ भाजपा ने को राज्य में नगर निगम चुनावों में भारी जीत दर्ज करते हुए महापौर की दस में से नौ सीटों...और पढ़ें

यह जीत जनता का अटूट भरोसा दिखाती है.. हरियाणा निकाय चुनाव के नतीजों पर बोले PM

पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बीजेपी की जीत पर खुशी जाहिर की है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद अब नगर निगम चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को शानदार जीत दर्ज की. राज्य के 10 में से 9 नगर निकायों में मेयर पद पर पार्टी के उम्मीदवार जीते हैं, जबकि एक सीट पर भाजपा के बागी नेता ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत हासिल की है. इस चुनाव में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका. इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुशी जाहिर की है.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “हरियाणा निकाय चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक विजय के लिए हरियाणा के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार. “यह जीत राज्य में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही सरकार के विकास कार्यों के प्रति जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की अभिव्यक्ति है. मैं प्रदेश के लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि हम उनकी उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ने वाले हैं. इस महाविजय में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम की बड़ी भूमिका रही है, जिसके लिए मैं उनकी हृदय से सराहना करता हूं.”

अमित शाह ने भी पार्टी के इस शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताई. उन्होंने एक्स पर लिखा, “हरियाणा को है सिर्फ मोदी जी पर विश्वास. हरियाणा विधानसभा में प्रचंड जीत के बाद नगर निगम और नगर निकाय चुनावों में भी भाजपा को अपना आशीर्वाद देने के लिए हरियाणा की जनता का बहुत-बहुत आभार. मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा, वार्ड से लेकर विधानसभा और पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक लोगों की पहली पसंद बन चुकी है. इस जीत के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं.”

हरियाणा नगर निकाय चुनाव, 10 में से नौ मेयर पद पर बीजेपी का कब्जा
सत्तारूढ़ भाजपा ने बुधवार को राज्य में नगर निकाय चुनावों में प्रचंड विजय प्राप्त करते हुए 10 में से नौ महापौर पदों पर कब्जा जमा लिया. निवर्तमान नगर निगम में सात में भाजपा के मेयर हैं. वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने के बाद वापसी की उम्मीद कर रही कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी. कांग्रेस को सोनीपत और रोहतक में भी हार का सामना करना पड़ा. सोनीपत में कांग्रेस के मेयर थे, जबकि रोहतक को पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा का गढ़ माना जाता है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 12, 2025, 23:55 IST

homenation

यह जीत जनता का अटूट भरोसा दिखाती है.. हरियाणा निकाय चुनाव के नतीजों पर बोले PM

Read Full Article at Source