Last Updated:March 31, 2025, 11:00 IST
Jalna Cheap Drums: राज्य के कुछ हिस्सों में पानी की किल्लत महसूस होने लगी है. गर्मियों में पानी स्टोर करने के लिए अगर आप ड्रम का इस्तेमाल करते हैं, तो आप जलना में होलसेल रेट पर ड्रम खरीद सकते हैं.

गर्मियों में पानी की किल्लत? जलना में सस्ते ड्रम खरीदें
हाइलाइट्स
जलना में होलसेल रेट पर ड्रम उपलब्ध हैं.मुस्तदीर शेख 30 साल से ड्रम बेचते हैं.5 से 1000 लीटर तक के ड्रम मिलते हैं.जलना: गर्मी का प्रकोप अब काफी बढ़ गया है. कई शहरों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में राज्य के कुछ हिस्सों में पानी की किल्लत महसूस होने लगी है. ग्रामीण इलाकों में पानी स्टोर करने के लिए ड्रम का खूब इस्तेमाल होता है. अगर आप भी गर्मियों में पानी स्टोर करने के लिए ड्रम का इस्तेमाल करते हैं, तो आप जलना में होलसेल रेट पर ड्रम खरीद सकते हैं.जलना के मामा चौक में पानी स्टोरेज ड्रम की होलसेल और रिटेल बिक्री हो रही है. जिसमें 5 लीटर से 1000 लीटर तक के ड्रम शामिल हैं.
ये ड्रम छत्रपति संभाजीनगर और एमआईडीसी से स्क्रैप में खरीदे जाते हैं, फिर साफ करके बेचे जाते हैं. ड्रम की कीमत 700 से 850 रुपये तक होती है. पानी स्टोर करने के लिए ये ड्रम ग्रामीण इलाकों में बहुत उपयोगी साबित हो रहे हैं. प्लास्टिक कैन भी उपलब्ध हैं, जिससे गर्मी में पानी स्टोर करना आसान हो जाता है.
500 ड्रम का स्टॉक रहता है
बता दें कि जलना शहर के मामा चौक इलाके में मुस्तदीर शेख पिछले 30 सालों से ड्रम की होलसेल और रिटेल बिक्री का काम कर रहे हैं. उनका गोदाम देव मूर्ति के पास है, जहां लगभग 500 ड्रम का स्टॉक रहता है. जलना शहर में जरूरत के हिसाब से वे ड्रम रखते हैं. 5 लीटर के कैन से लेकर 1000 लीटर के ड्रम तक पानी स्टोर करने का सामान मुस्तदीर के पास उपलब्ध है.
नासिक से सीधे अयोध्या-श्रीनगर की उड़ान! 35 शहरों से नई कनेक्टिविटी, क्या आपका शहर भी जुड़ा?
लोकल 18 से बात करते हुए विक्रेता मुस्तदीर ने बताया कि छत्रपति संभाजीनगर, जलना के एमआईडीसी से हम स्क्रैप में ये ड्रम खरीदते हैं. ड्रम में मौजूद तेल या अन्य पदार्थ निकालकर साफ करके ग्राहकों को बेचा जाता है. आमतौर पर 700 से 850 रुपये प्रति ड्रम की दर से ड्रम बेचे जाते हैं. 10 लीटर, 25 लीटर आदि की स्टोरेज क्षमता वाले प्लास्टिक के कैन भी हमारे पास उपलब्ध हैं. जरूरत के हिसाब से लोग ड्रम खरीदते हैं. पानी स्टोर करने के लिए ये ड्रम बहुत उपयोगी हैं.
First Published :
March 31, 2025, 11:00 IST