यहां बेरोजगारों को फ्री में मिलता है खाना, लाइब्रेरी की भी मिलती है सुविधा

4 weeks ago

तेलंगाना: करीमनगर जिले के आसपास के कई इलाकों से हजारों छात्र पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं. इनमें से अधिकतर छात्र मध्यम वर्गीय परिवारों से आते हैं और पढ़ाई का यह माहौल उनके लिए प्रेरणादायक होता है. कम आमदनी वाले परिवारों के माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ाई में सफल होते देखने की इच्छा से मेहनत करते हैं. छात्र भी इसी दृढ़ संकल्प के साथ दिन-रात प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे रहते हैं. ऐसे छात्रों के लिए ‘वारधि सोसाइटी’ ने पुस्तकालय में मुफ्त भोजन की व्यवस्था की है. करीब 150 से 200 छात्र इस दोपहर भोजन योजना से लाभान्वित हो रहे हैं.

मुफ्त भोजन और पुस्तकालय में पठन सामग्री
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए यहां पूरी तरह से मुफ्त भोजन की व्यवस्था है. इस बारे में ‘वारधि सोसाइटी’ के सचिव आंजनेयुलु ने बताया कि उन्होंने इस भोजन योजना के साथ पुस्तकालय में पुस्तक सामग्री की कमी को भी पूरा किया है. उन्होंने लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के फर्नीचर की खरीद की है.

समाज सेवा के तहत निधियों का प्रबंधन
इस सोसाइटी के चेयरमैन के रूप में जिले के कलेक्टर कार्यरत हैं, और उनकी निगरानी में इन सेवा कार्यों का आयोजन होता है. सोसाइटी अपनी आवश्यक निधियों की पूर्ति के लिए कुछ सरकारी एवं निजी संस्थानों और नियुक्त किए गए कर्मचारियों के वेतन में से 3 प्रतिशत सहयोग राशि जुटाती है. इसी निधि से ये सेवा कार्य संचालित किए जाते हैं.

बेरोजगारों के लिए सरकारी-निजी नौकरी के अवसर
सचिव आंजनेयुलु ने लोकल 18 को बताया कि वारधि में पंजीकृत बेरोजगारों को भी जिले के सरकारी और निजी संस्थानों में रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं. किसी भी प्रकार के सेवा कार्यों को करने के लिए वारधि सोसाइटी हमेशा आगे रहती है.

Tags: Local18, Special Project, Telangana

FIRST PUBLISHED :

October 26, 2024, 15:21 IST

Read Full Article at Source