यहां होली न खेलें, गाड़ी पार्क न करें... बंगाल में सोनाझुरी हाट में लगे पोस्टर

1 month ago

Last Updated:March 13, 2025, 14:09 IST

पश्चिम बंगाल में भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार पर सोनाझुरी हाट इलाके में होली मनाने पर रोक लगाने का आरोप लगाया है. इससे राज्य की राजनीति गरमा गई है.

यहां होली न खेलें, गाड़ी पार्क न करें... बंगाल में सोनाझुरी हाट में लगे पोस्टर

बुधवार को एक होली मिलन कार्यक्रम में ममता बनर्जी.

हाइलाइट्स

सोनाझुरी हाट में 'होली न खेलें' पोस्टर लगे.ममता सरकार पर होली रोकने का आरोप.बीजेपी ने टीएमसी पर हमला बोला.

पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन के सोनाझुरी हाट इलाके में होली से पहले राजनीति गरमा गई है. इलाके में ‘होली न खेलें’ के पोस्टर लगाए गए है. इससे ममता बनर्जी की सरकार विवादों में घिर गई है. पोस्टर में ‘होली न खेलें, गाड़ी पार्क न करें’ लिखा है. इस पोस्टर के सामने आने के बाद बीजेपी आक्रामक हो गई है. इसे लेकर उसने टीएमसी पर हमला बोला है. उसने कहा है कि ममता बनर्जी की सरकार ने यहां शांतिनिकेतन में होली खेलने पर रोक लगा दी है.

हालांकि ममता सरकार की मंत्री बीरबाहा हांसदा ने साफ किया कि जिसे होली खेलनी है खेले, केवल वन और पेड़ों की रक्षा के लिए ये पोस्टर लगाये गये हैं न कि किसी को होली खेलने से रोकने के लिए. इस पर भाजपा आक्रामक हो गई है.

पार्टी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है- यह ममता बनर्जी की वास्तविक औरंगजेब वाली मानसिकता है. ममता बनर्जी ने शांतिनिकेतन में इसलिए होली रोक लगाई है. उन्होंने रमजान और शुक्रवार की नमाज के लिए ऐसा किया है. ममता बनर्जी एक बेगम की तरह काम कर रही हैं. शांतिनिकेतन के सोनाझुरी हाट में बसंत उत्सव मनाया जाता है. यहां दुनिया भर से लोग होली मनाने आते हैं. लेकिन ममता बनर्जी ने अपने वोट बैंक को संतुष्ट करने के लिए ऐसा किया है.

इस पूरे मामले पर बीजेपी नेता शंकर घोष ने कहा कि ये हिन्दू त्योहारों को डिस्टर्ब करने का काम करते हैं. ऐसे में हिंदुओं को ही साबित करना होता है कि वह हिंदू हैं. हम ऐसा नहीं होने देंगे. हम लड़ाई लड़ रहे हैं.

First Published :

March 13, 2025, 13:40 IST

homenation

यहां होली न खेलें, गाड़ी पार्क न करें... बंगाल में सोनाझुरी हाट में लगे पोस्टर

Read Full Article at Source