यात्री अगले 4 दिन रोडवेज में सोच समझकर करें यात्रा, सीट मिलना मुश्किल है

1 month ago

जयपुर. अगर आप अगले चार दिनों में राजस्थान रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बस में सफर करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार फिर से पुर्नविचार कर लें. हो सकता है आपको सीट नहीं मिले. इसकी वजह है राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली समान पात्रता परीक्षा. प्रदेशभर में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 22 से 24 अक्टूबर तीन दिन आयोजित होने वाली इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे. उनके लिए भजनलाल सरकार ने पांच दिन फ्री यात्रा कराने का ऐलान किया है. लिहाजा बसों में अभ्यर्थियों की जबर्दस्त भीड़ रहने वाली है.

राजस्थान सरकार ने पूर्व की भांति इस बार भी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को फ्री यात्रा कराने के आदेश जारी किए हैं. इस बार इसका दायरा बढ़ा दिया गया है. राजस्थान रोडवेज इन अभ्यर्थियों के लिए एक्सट्रा बसों का संचालन नहीं कर रही है बल्कि नियमित बस सेवाओं में ही अभ्यर्थियों को घर से परीक्षा केन्द्र तक जाने और आने की फ्री सुविधा देगी. तीन दिन चलने वाली इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को पांच दिन फ्री यात्रा करने का मौका दिया गया है.

आम यात्रियों के लिए मुसीबत बन जाती यह सुविधा
इसके तहत परीक्षार्थी परीक्षा से दो दिन पहले और दो दिन बाद तक इस सुविधा का लाभ उठा सकता है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि एक साथ बसों में यात्रीभार नहीं बढ़े. अभ्यर्थी आराम से परीक्षा से एक दो दिन पहले पहुंच सके और भीड़ से बचने के लिए आराम से एक दो बाद वापस आ सके. प्रतियोगी परीक्षाओं में सरकार यह ऐलान अभ्यर्थियों को भले ही राहत देता है लेकिन आम यात्रियों के लिए मुसीबत बन जाता है.

आम यात्री बेबस होकर रह जाता है
प्रदेश में पूर्व में प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सरकार की इस घोषणा के कारण आम यात्री रोडवेज में सफर करने से वंचित रहे हैं. क्योंकि हजारों की तादाद में अभ्यर्थी एक शहर से दूसरे शहर आते और जाते हैं. बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में हालात और खराब हो जाते हैं. बसों में अभ्यर्थियों की भीड़ इस कदर टूट कर पड़ती है कि आम यात्री बेबस हो जाता है और उसे सफर के लिए दूसरा साधन तलाशना पड़ता है. इस बार भी हालात वैसे ही होने की आशंका जताई जा रही है. लिहाजा आप ध्यान रखें.

Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan Roadways

FIRST PUBLISHED :

October 21, 2024, 14:12 IST

Read Full Article at Source