युवक हंसी खुशी शादी में खाना खाने गया था, चंद घंटों के बाद पड़ी मिली लाश

1 week ago

कोटा. कोचिंग सिटी कोटा में एक और युवक को चाकू से गोदकर क्रूरतापूर्वक उसकी हत्या कर दी गई. यह युवक हत्या की वारदात से चंद घंटे पहले खुशी-खुशी एक शादी समारोह में खाना खाने गया था. बाद में युवक का शव सुनसान इलाके में पड़ा मिला. उसके शरीर पर चाकू से करीब एक दर्जन वार किए हुए थे. युवक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. हत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है.

पुलिस के अनुसार हत्या की यह वारदात कोचिंग सिटी कोटा के आरपुरम इलाके में हुई है. वहां एक युवक की चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी गई. हत्या का शिकार हुआ युवक अरुण मेहरा (21) आवली रोझड़ी का रहने वाला था. वह अपने पिता के साथ मजदूरी करता था. अरुण के मामा उर्वेश मेहरा ने बताया कि वह गुरुवार रात को पड़ोस में हो रही शादी में खाना खाने गया था.

दो युवक आए और बाइक पर बिठाकर ले गए
वहां दो लड़के आए और अरुण को बाइक पर बिठाकर अपने साथ ले गए. बाद में उसके जमकर मारपीट की और बाद में उसे चाकू से गोद दिया. आरोपी युवक उसे अधमरा कर लहूलुहान हालत में वहीं छोड़कर फरार हो गए. इस बीच किसी ने उसके माता पिता को इसकी सूचना दी. इस पर वे मौके पर पहुंचे. वहां अरुण लहूलुहान हालत में पड़ा था. उसके शरीर पर चाकू से वार करने के कारण 10 से 12 घाव हो रखे थे.

अरुण अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था
वे उसे लेकर अस्पताल दौड़े लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. अरुण घर में इकलौता बेटा था. अरुण के परिजनों ने बताया कि हमलावर युवकों और अरुण के बीच किसी बात को लेकर रंजिश चल रही थी. हमलावर युवक अरुण को धोखे से बुलाकर अपने साथ ले गए. फिर सुनसान जगह ले जाकर चाकू से वारकर उसे मार डाला. अरुण की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

पुलिस अरुण का बैकग्राउंड खंगाल रही है
बहरहाल पुलिस अरुण का बैकग्राउंड खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल हत्या के कारणों का पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. उल्लेखनीय है कि कोटा में चाकूबाजी की वारदातें कम होने की बजाय फिर से बढ़ने लगी है. यहां आए दिन चाकूबाजी की घटनाएं हो रही हैं. चाकूबाजी की ये घटनाएं पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुकी है.

Tags: Big crime, Big news, Murder case

FIRST PUBLISHED :

November 16, 2024, 10:05 IST

Read Full Article at Source