12वीं के बाद कर सकते हैं फैशन डिजाइनिंग, पास करनी होगी खास परीक्षा

1 month ago

नई दिल्ली (NIFT Exam Eligibility Criteria). निफ्ट यानी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना जरूरी है. एनटीए निफ्ट एंट्रेंस एग्जाम 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक अभ्यर्थी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.nta.ac.in और https://exams.nta.ac.in/NIFT/ पर निफ्ट 2025 एडमिशन गाइडलाइंस और एंट्रेंस एग्जाम से जुड़ी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग देश का टॉप फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट है (Fashion Designing Institute). यहां एडमिशन मिलना मुश्किल जरूर है लेकिन एक बार दाखिला मिल जाए तो पलटकर देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. निफ्ट 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. निफ्ट 2025 यूजी, पीजी और पीएचडी कोर्स में आवेदन के लिए जनवरी 2025 में ही एप्लिकेशन फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा (NIFT 2025 Admission).

NIFT 2025 Entrance Exam: निफ्ट 2025 एडमिशन टाइमलाइन
फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए इससे जुड़े कोर्स की डिग्री या सर्टिफिकेट होना जरूरी है (Career In Fashion Designing). नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में एडमिशन हासिल करने के लिए इसकी प्रवेश परीक्षा पास करना अनिवार्य है (NIFT Admission). निफ्ट 2025 प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल यहां चेक कर सकते हैं-
ऑनलाइन आवेदन- 22 नवंबर 2024 से 06 जनवरी 2025 तक
ऑनलाइन आवेदन (लेट फीस के साथ)- 07 जनवरी 2025 से 09 जनवरी 2025 तक (5000 रुपये फीस)
फॉर्म में सुधार की सुविधा- 10 जनवरी 2025 से 12 जनवरी 2025 तक
निफ्ट 2025 प्रवेश परीक्षा तिथि- 09 फरवरी 2025 (रविवार)

यह भी पढ़ें- 10 घंटे, 10 भाषाएं, एकदम फ्री है गूगल का AI कोर्स, नहीं देना होगा 1 भी रुपया

NIFT Admission Guidelines: निफ्ट में एडमिशन कैसे मिलेगा?
निफ्ट (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी) में एडमिशन लेने के लिए जानिए पात्रता और प्रवेश परीक्षा से जुड़ी हर डिटेल-

NIFT Eligibility Criteria: योग्यता और पात्रता
1. शैक्षिक योग्यता (NIFT Education Qualification): निफ्ट के यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक हासिल करने जरूरी हैं.
2. प्रवेश परीक्षा (NIFT Entrance Exam): निफ्ट में एडमिशन के लिए निफ्ट प्रवेश परीक्षा (एनआईएफटी एंट्रेंस एग्जामिनेशन) पास करना अनिवार्य है.

NIFT Admission Process: निफ्ट प्रवेश प्रक्रिया
1. ऑनलाइन आवेदन: निफ्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें.
2. प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन: निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करें और परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.
3. प्रवेश परीक्षा: निर्धारित तिथि और समय पर निफ्ट एंट्रेंस एग्जाम 2025 दें.
4. साक्षात्कार: प्रवेश परीक्षा के बाद चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
5. चयन: प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- आसान नहीं है ट्रेनी डॉक्टर की जिंदगी, साल में मिलेंगी सिर्फ इतनी छुट्टियां

आवश्यक दस्तावेज
1. 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट: निफ्ट में एडमिशन के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट की फोटोकॉपी जमा करनी होगी.
2. प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड: प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी जमा करनी होगी. निफ्ट प्रवेश परीक्षा से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.
3. आयु प्रमाण पत्र: आयु प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी जमा करनी होगी.
4. जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो): जाति प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी जमा करनी होगी.

NIFT Courses: निफ्ट के पाठ्यक्रम
निफ्ट में अलग-अलग लेवल के कई कोर्सेस उपलब्ध हैं. आप अपनी योग्यता के आधार पर बेस्ट फैशन डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.

1. बैचलर ऑफ डिजाइन (बीडेस): यह 4 वर्षीय पाठ्यक्रम है. इसमें फैशन डिजाइन, टेक्सटाइल डिजाइन, और एक्सेसरीज डिजाइन जैसे विषय शामिल हैं.
2. बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (बीएफटेक): यह  4 वर्षीय पाठ्यक्रम है, जिसमें फैशन टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल साइंस और फैशन मैनेजमेंट जैसे विषय शामिल हैं.
3. मास्टर ऑफ डिजाइन (एमडेस): यह 2 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएशन फैशन डिजाइनिंग कोर्स है.

यह भी पढ़ें- आईएएस अफसर बनने के लिए छोड़ दी डॉक्टरी, फुल टाइम जॉब के साथ की तैयारी

Tags: Career Tips, College education, Entrance exams

FIRST PUBLISHED :

November 24, 2024, 11:43 IST

Read Full Article at Source