बिहार में 'बिग प्लान' पर आगे बढ़ गई टीम नीतीश, क्या चैलेंज ले पाएंगे तेजस्वी? 

1 month ago
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगा.

हाइलाइट्स

बिहार उपचुनाव परिणाम से गदगद बिहार एनडीए के नेता. नीतीश के नेतृत्व पर जताया भरोसा, जेडीयू की बड़ी तैयारी. तेजस्वी यादव ने किया दावा-2025 में इंडिया दिखाएगा दम.

पटना. यह तय हो चुका है कि बिहार में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही मैदान में उतरेगा. इसके साथ ही एनडीए के नेताओं ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. एनडीए के नेता 2025 के चुनाव को लेकर कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते है, यही वजह है कि बिना समय गंवाए टीम नीतीश रविवार से बिहार के लोगों के बीच पहुंच गई है. जेडीयू ने सात बड़े नेताओं की टीम बनाई है. जेडीयू ने जिन अनुभवी नेताओं की टीम बनाई है उनमे संजय झा, अशोक चौधरी, विजय चौधरी, श्रवण कुमार, रामनाथ ठाकुर, विजेंद्र यादव और उमेश कुशवाहा हैं. जाहिर है हर एक टीम में मंत्री से लेकर विधायक तक शामिल रहेंगे जिससे टीम की अहमियत और बढ़ जाती है. इस टीम के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी नीतीश कुमार ने सौंपी है.

एक टीम की अगुवाई कर रहे मंत्री अशोक चौधरी कहते हैं कि, अनुभवी और राजनीतिक सूझबूझ वाले जेडीयू के अनुभवी नेताओ की टीम बनाई गई है, जो आज से बिहार के तमाम जिलों में जाकर ना सिर्फ जमीनी हकीकत जानेगी साथ ही नीतीश कुमार के विकास कार्यों का कितना फायदा जनता को मिला है, कहां कमी रह गई ये भी ग्राउंड जीरो पर जाकर देखेगी.

गदगद बीजेपी नीतीश के आगे नतमस्तक!
वहीं, बीजेपी के नेता भी महाराष्ट्र और बिहार के चार सीट पर जीत के बाद बेहद उत्साहित हैं और दावा भी कर रहे हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए 220 से ज्यादा सीट पर जीत हासिल करेगी. एनडीए पूरी तरह से ये मैसेज भी देने की कोशिश कर रहा है कि नीतीश कुमार के पीछे एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. जिसकी तस्वीर भी तब दिखी जब उपचुनाव परिणाम के बाद एनडीए के कई बड़े नेता नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे. एनडीए नेताओं ने उपचुनाव की जीत के लिए नीतीश कुमार केनेतृत्व और बढ़िया काम को वजह बता जमकर तारीफ भी की.

उपचुनाव के रिजल्ट ने दिया सियासी संदेश
बीजेपी प्रदेश दिलीप जायसवाल ने कहा कि हरियाणा जीत के बाद जनता का मूड बदला है और बिहार की चार सीटों पर जीत ने एनडीए का न सिर्फ मनोबल बढ़ाया है, बल्कि जनता ने अभी से ही ये साफ संकेत दे दिया है कि 2025 में उनका आशीर्वाद एनडीए को मिलने वाला है. ये परिणाम आने वाले राजनीति की दिशा दिखा रहे हैं और नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को लोगों ने स्वीकार किया है, ये भी साफ इशारा करता है.

तेजस्वी यादव ने 2025 के लिए ले लिया चैलेंज!
वहीं, चार सीटों पर मिली हार और महाराष्ट्र में एनडीए की जीत पर तेजस्वी यादव पर दबाव भी बढ़ गया है. तेजस्वी यादव उपचुनाव में मिली हार की समीक्षा की बात कह रहे हैं. वहीं ये भी दावा कर रहे हैं कि 2025 में बिहार में महागठबंधन की सरकार ही बनेगी. तेजस्वी यादव ने उपचुनाव पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि बिहार के उप चुनाव में जो BJP जीती है ये इन लोगों की आखिरी जीत है, इसके बाद ये लोग जीतने वाले नहीं हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड में NDA की करारी हार हुई है, मुझे पूरा भरोसा है कि 2025 में बिहार जीतेंगे क्योंकि बिहार बदलाव चाहता है.

इंडिया अलायंस में मनभेद का जमीन पर असर!
वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के प्रेमचंद मिश्रा ने कहा है कि इस चुनाव में अलग-अलग परिस्थितियां थीं. महागठबंधन का संयुक्त प्रयास नहीं देखा और उन परिस्थितियों का लाभ एनडीए को मिल गया. कई जगह जन सुराज को जो वोट मिले हैं वह नुकसान कर गया. कुछ जगहों पर गया ऐसा देखने को मिला है कि कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी रही. अब जब परिणाम आ गए हैं तो इसकी समीक्षा की जाएगी.

Tags: Bihar NDA, Bihar News, Bihar politics, BJP chief JP Nadda, CM Nitish Kumar, Pm narendra modi

FIRST PUBLISHED :

November 24, 2024, 15:07 IST

Read Full Article at Source