SSC CGL सरकारी रिजल्ट जल्द, परीक्षा में पास होने के लिए चाहिए इतने मार्क्स

1 month ago

नई दिल्ली (SSC CGL Tier 1 Result 2024, Sarkari Result). एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 9 से 26 सितंबर 2024 के बीच आयोजित की गई थी. इन दिनों लाखों युवा एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा परिणाम 2024 जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. कर्मचारी चयन आयोग किसी भी वक्त एसएससी सीजीएल सरकारी रिजल्ट जारी कर सकता है.

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा डेट की जानकारी दे दी है (SSC CGL Tier 2 Exam Date). ऐसे में माना जा रहा है कि एसएससी सीजीएल टियल 1 सरकारी रिजल्ट तैयार किया जा चुका है. हालांकि अभी एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट डेट की कोई जानकारी नहीं दी गई है. एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा 18, 19 और 20 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को ही टियर 2 परीक्षा देने का मौका मिलेगा.

SSC Result: एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा में शामिल होने के लिए कितने अंक चाहिए?
एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 30 फीसदी अंक हासिल करने होंगे. इससे कम मार्क्स होने पर अभ्यर्थी को फेल घोषित कर दिया जाएगा. एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा परिणाम 2024 कब जारी किया जाएगा, इसकी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. सरकारी रिजल्ट पीडीएफ मोड में जारी किया जाएगा. एसएससी सीजीएल फाइनल आंसर की भी रिजल्ट के साथ रिलीज की जा सकती है.

यह भी पढ़ें- आसान नहीं है ट्रेनी डॉक्टर की जिंदगी, साल में मिलेंगी सिर्फ इतनी छुट्टियां

SSC CGL Result: एसएससी सीजीएल सरकारी रिजल्ट में क्या डिटेल्स मिलेंगी?
एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट पीडीएफ में उम्मीदवार का रोल नंबर, उम्मीदवार का नाम, श्रेणी (सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी, आदि) और योग्यता स्थिति जैसी डिटेल्स दी जाएंगी. एसएससी ने सीजीएल परीक्षा के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी 3 अक्टूबर, 2024 को जारी की थी. 8 अक्टूबर 2024 तक इस पर आपत्ति दर्ज करवाने का मौका दिया गया था. एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 1 परीक्षा परिणाम के साथ ही कटऑफ लिस्ट भी जारी की जा सकती है.

How to Check SSC CGL Tier 1 Result: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट कैसे चेक करें?
एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-

1- सीजीएल टियर 1 एग्जाम रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करना होगा.

2- फिर एसएससी वेबसाइट के होमपेज पर परिणाम टैब खोलना होगा.

3- इसके बाद सीजीएल पेज पर जाकर सरकारी रिजल्ट पीडीएफ ओपन करना होगा.

4- अब रोल नंबर एंटर करके एसएससी सीजीएल टियर 1 परिणाम चेक कर सकते हैं. साथ ही इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें- यूपीएससी ESE रिजल्ट जारी, रोहित धोंडगे ने किया टॉप, चेक करिए पूरी लिस्ट

Tags: Sarkari Result, SSC exam, SSC Recruitment

FIRST PUBLISHED :

November 24, 2024, 12:46 IST

Read Full Article at Source