दिल्ली के इन पड़ोसी सिटी में स्कूल बंद, फिर भी ऐसे चलेंगी क्लासेज, पढ़ें पूरी

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

करियर

/

दिल्ली के इन पड़ोसी सिटी में स्कूल बंद, फिर भी ऐसे चलेंगी क्लासेज, पढ़ें पूरी डिटेल 

School Closed But Classes Online: दिल्ली के पड़ोसी सिटी नोएडा में बढ़ते पॉल्यूशन को देखते हुए नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज होगी. यह घोषणा जिला प्रशासन ने की है. यह ऑनलाइन क्लासेज कल यानी सोमवार तक जारी रहेंगी. इससे पहले शनिवार तक स्कूलों ने ऑनलाइन मोड अपनाने का निर्णय लिया था. यह कदम वायु गुणवत्ता में गिरावट के कारण उठाया गया है.

नोएडा के पड़ोसी सिटी गाजियाबाद में भी प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए स्कूलों में फिजिकल कक्षाओं को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है. जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशों के अनुसार सभी शैक्षणिक संस्थानों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि कक्षाएं केवल ऑनलाइन माध्यम से ही संचालित हों. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता गंभीर लेवल पर बनी हुई है.

शनिवार को नोएडा का AQI 323 रहा, जो शुक्रवार के 312 से अधिक है. गाजियाबाद में यह 339 दर्ज किया गया, जबकि ग्रेटर नोएडा का AQI शुक्रवार के 262 से बढ़कर 307 हो गया. यह सभी आंकड़े ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आते हैं. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मैनेजमेंट (IITM) के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में उत्तर-पूर्व से आने वाली सतही हवाएं प्रदूषण को नियंत्रित करने में विफल रही हैं. हवा की गति 4-12 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है, लेकिन हल्का कोहरा और धुंध स्थिति को और खराब कर सकता है.

गौतम बुद्ध नगर में कार्यालयों को भी कार्य-समय में लचीलापन अपनाने का निर्देश दिया गया है. कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी गई है ताकि यातायात से प्रदूषण में कमी लाई जा सके.
एनसीआर क्षेत्र में गंभीर वायु प्रदूषण ने स्कूलों और कार्यालयों की कार्यप्रणाली को बाधित कर दिया है. प्रशासन द्वारा उठाए गए एहतियाती कदम स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक हैं.

ये भी पढ़ें…
ESIC में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा, 200000 मंथली होगी सैलरी

Tags: Education news, School closed

FIRST PUBLISHED :

November 24, 2024, 13:13 IST

Read Full Article at Source