यूट्यूब के बाद फेसबुक ने चलाई कमाई पर कैंची, कॉपी करने वालों का बंद करेगी खाता

5 hours ago

Last Updated:July 15, 2025, 09:47 IST

Facebook New Rule : फेसबुक ने भी यूट्यूब की तर्ज पर मोनेटाइजेशन यानी पैसे कमाने का नया नियम लागू कर दिया है. अब किसी और के कंटेंट को कॉपी करने वाले यूजर्स के अकाउंट कंपनी बंद कर सकेगी.

यूट्यूब के बाद फेसबुक ने चलाई कमाई पर कैंची, कॉपी करने वालों का बंद करेगी खाता

फेसबुक ने कंटेंट क्रिएटर्स के लिए नया नियम लागू किया है.

हाइलाइट्स

फेसबुक ने 1 करोड़ अकाउंट हटाए हैं.कॉपी कंटेंट डालने वालों के अकाउंट बंद होंगे.स्पैम से जुड़े 5 लाख खाते भी बंद किए गए हैं.

नई दिल्‍ली. डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स आजकल कमाई का एक नया विकल्‍प बन चुका है. दुनियाभर में करोड़ों लोग यूट्यूब पर वीडियो बनाकर पैसे कमा रहे, तो फेसबुक पर पोस्‍ट करके भी कमाई की जा रही. लेकिन, अब इन दोनों ही कंपनियों ने अपने प्‍लेटफॉर्म पर कंटेंट डालने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. खासकर ऐसे यूजर्स पर निगाह है, जो अपना मौलिक कंटेंट नहीं डाल रहे हैं. ऐसे खातों की पहचान करके मेटा उन पर कार्रवाई करेगी. ऐसे लोगों के अकाउंट बंद भी किए जा सकते हैं. मेटा ने अब तक 1 करोड़ से ज्‍यादा अकाउंट बंद भी कर दिए हैं.

मेटा ने अपनी ताजा घोषणा में बताया कि वह फेसबुक पर कॉपी पेस्‍ट करने वालों के खिलाफ सख्‍त रवैया अपनाएगी. इसका मतलब है कि जो भी यूजर किसी अन्‍य कंटेंट क्रिएटर्स के टेक्‍स्‍ट, फोटो या वीडियो को बार-बार कॉपी करेंगे, उनके खाते बंद किए जा सकते हैं. Meta ने पहले ही लगभग 1 करोड़ प्रोफाइल को फेसबुक से हटा दिया है. ये यूजर किसी अन्‍य बड़े कंटेंट क्रिएटर्स की पोस्‍ट नकल कर रहे थे.

स्‍पैम से जुड़े 5 लाख खाते सीज
मेटा ने 5 लाख ऐसे खातों को भी बंद कर दिया है, जो स्‍पैम से जुड़े थे. मेटा की कोशिश ऐसे नकली पोस्‍ट की पहचान करना है, जिनकी वजह से वह बिना मौलिक कंटेंट के भी पैसे देता है. इस अवैध कमाई को रोकने के लिए ही मेटा ने कॉपी पेस्‍ट करने वाले यूजर के कमेंट को कम करना शुरू किया है, ताकि ऐसी प्रोफाइल को मोनेटाइज होने से रोका जा सके. मेटा ने यह कार्रवाई यूट्यूब की तर्ज पर की है, जिसने कुछ दिन पहले अपने प्‍लेटफॉर्म पर दोहराव वाले वीडियो और एआई की मदद से बनाए गए कॉपी वीडियो को हटाना शुरू किया है.

किन लोगों को दी है छूट
मेटा ने भी यूट्यूब की तर्ज पर उन यूजर्स को छूट दी है, जो किसी और की सामग्री से जुड़कर उसके रिएक्‍शन में अपना वीडियो या कंटेंट बनाते हैं. इसके अलावा किसी ट्रेंड में शामिल होने या अपनी राय जोड़ने वालों पर भी कोई कार्रवाई नहीं होगी. जो भी यूजर दूसरे की सामग्री को कॉपी करेंगे और खुद को मूल क्रिए टर होने का दिखावा करेंगे, उनके खातों को भी बंद किया जा सकता है.

ऐसे लोगों को पैसे मिलना बंद होगा
मेटा ने कहा है कि जो यूजर किसी और की सामग्री को बार-बार इस्‍तेमाल करेंगे, उनका मोनेटाइजेशन बंद कर दिया जाएगा. उनकी पोस्‍ट की रीच और उसका डिस्‍ट्रीब्‍यूशन भी कम कर दिया जाएगा. मेटा का कहना है कि फेसबुक डुप्‍लीकेट वीडियो का पता लगाने के बाद उसकी सभी कॉपियों का डिस्‍ट्रीब्‍यूशन बंद कर देगा, ताकि इसका श्रेय मूल क्रिएटर को दिया जा सके. कंपनी का कहना है कि वह एक ऐसे सिस्‍टम का परीक्षण कर रही है, जो डुप्लिकेट वीडियो पर मूल सामग्री का लिंक जोड़ेगा और दर्शकों को मूल कंटेंट तक पहुंचा देगा.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homebusiness

यूट्यूब के बाद फेसबुक ने चलाई कमाई पर कैंची, कॉपी करने वालों का बंद करेगी खाता

Read Full Article at Source