नई दिल्ली (Tesla Jobs in India). करोड़ों की सैलरी वाली नौकरी के लिए विदेश जाने वालों के लिए खुशखबरी है. दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने अपनी कंपनी टेस्ला का ऑफिस भारत में खोल लिया है. इसके लिए हायरिंग की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो गई थी. अगर आप भी टेस्ला में नौकरी करना चाहते हैं तो आप वहां निकलने वाली भर्तियों की लिस्टिंग डायरेक्ट लिंक https://hire-r1.mokahr.com/social-recruitment/tesla/100004142#/ पर चेक कर सकते हैं.
टेस्ला ने भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए भर्ती शुरू कर दी है. टेस्ला की नौकरियां टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल, दोनों क्षेत्रों में उपलब्ध हैं. गूगल में नौकरी की तरह टेस्ला में भी इंजीनियरिंग, सेल्स, कस्टमर सपोर्ट और ऑपरेशंस जैसे विभागों में नौकरी के अवसर हैं. भारत में ये नौकरियां मुख्य रूप से मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और पुणे जैसे शहरों में हैं. टेस्ला की भर्ती प्रक्रिया कठिन है. टेस्ला इंडस्ट्री के औसत से अधिक वेतन और स्टॉक ऑप्शंस, स्वास्थ्य बीमा जैसे एक्सट्रा बेनिफिट्स प्रदान करती है.
Tesla Jobs: टेस्ला में नौकरी
टेस्ला दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क की कंपनी है. पहले इसके ऑफिस अमेरिका समेत कुछ देशों में थे. अब भारत में भी इसके ऑफिस खुल जाने से यहां भी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. अगर आप टेस्ला में नौकरी करना चाहते हैं तो नीचे लिखे रोल्स और डिपार्टमेंट में आवेदन कर सकते हैं. आप टेस्ला की वेबसाइट पर जाकर हर रोल के लिए जरूरी योग्यता और स्किल्स जैसी डिटेल्स भी चेक कर सकते हैं.
1- सप्लाई चेन- 5 नौकरियां.
2- एआई एंड रोबोटिकिस- 2 नौकरियां.
3- चार्जिंगज- 2 नौकरियां.
4- इंजीनियरिंग एंड आईटी- 10 नौकरियां.
5- ऑपरेशंस एंड बिजनेस सपोर्ट- 1 नौकरी.
6- सेल्स एंड कस्टमर सपोर्ट- 9 नौकरियां.
7- व्हीकल सर्विस- 6 नौकरियां.
टेस्ला में भर्ती का स्तर
टेस्ला भारत में कई स्तरों पर भर्ती कर रहा है. नीचे डिटेल्स से आइडिया ले सकते हैं-
प्रवेश-स्तर (Entry-Level): कस्टमर सपोर्ट स्पेशलिस्ट, टेस्ला एडवाइजर, पार्ट्स एडवाइजर, ऑटोपायलट व्हीकल ऑपरेटर.
योग्यता: स्नातक डिग्री या डिप्लोमा, 1-3 सालों का अनुभव, वैध ड्राइविंग लाइसेंस और कम्युनिकेश स्किल.
क्या करना होगा: टेस्ला एडवाइजर शोरूम में ग्राहकों की मदद करते हैं, जबकि ऑटोपायलट व्हीकल ऑपरेटर डेटा कलेक्शन के लिए प्रोटोटाइप वाहन चलाता है.
मध्य-स्तर (Mid-Level): सर्विस टेक्नीशियन, इनसाइड सेल्स एडवाइजर, बिजनेस ऑपरेशंस एनालिस्ट.
योग्यता: स्नातक/मास्टर्स डिग्री, 3-5 वर्ष का अनुभव, तकनीकी या ऑटोमोटिव क्षेत्र में विशेषज्ञता और डेटा एनालिसिस स्किल.
क्या करना होगा: सर्विस टेक्नीशियन वाहनों की मरम्मत और निरीक्षण करता है, जबकि बिजनेस ऑपरेशंस एनालिस्ट ऑर्डर पाइपलाइन मैनेज करता है.
वरिष्ठ-स्तर (Senior-Level): सर्विस मैनेजर, स्टोर मैनेजर, कंज्यूमर एंगेजमेंट मैनेजर.
योग्यता: 8+ वर्ष का अनुभव, जिसमें कम से कम 3 वर्ष मैनेजमेंट में और मजबूत लीडरशिप स्किल्स. MBA या समकक्ष डिग्री बेहतर.
क्या करना होगा: स्टोर मैनेजर बिक्री और टीम मैनेजमेंट के लिए जिम्मेदार होता है.
Tesla Internship: टेस्ला में इंटर्नशिप के अवसर
टेस्ला के START प्रोग्राम और इंटर्नशिप्स के जरिए फ्रेशर्स को टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल रोल्स रोल्स में काम करने का अवसर मिलता है.
योग्यता: स्नातक डिग्री (इंजीनियरिंग, बिजनेस या अन्य क्षेत्रों में) और इनोवेशन के प्रति रुचि.
Tesla Jobs Salary: टेस्ला में कितनी सैलरी मिलती है?
टेस्ला भारत में इंडस्ट्री के औसत से कम से कम 10 परसेंट अधिक सैलरी प्रदान करता है. यह कैंडिडेट के रोल, अनुभव और जॉइनिंग लोकेशन पर निर्भर है. टेस्ला की वेबसाइट पर सैलरी की जानकारी नहीं है. लेकिन आप नीचे अनुमानित आंकड़े देख सकते हैं:
एंट्री लेवल जॉब
टेस्ला एडवाइजर, कस्टमर सपोर्ट स्पेशलिस्ट: 3 लाख से 6 लाख रुपये सालाना.
ऑटोपायलट व्हीकल ऑपरेटर: 6 लाख से 14.4 लाख रुपये सालाना (300-600 रुपये प्रति घंटा, रात की शिफ्ट में 10% अतिरिक्त भत्ता).
पार्ट्स एडवाइजर: 3 लाख से 5 लाख रुपये सालाना.
मिड लेवल जॉब
सर्विस टेक्नीशियन, बिजनेस ऑपरेशंस एनालिस्ट: 6 लाख से 15 लाख रुपये सालाना.
इनसाइड सेल्स एडवाइजर: 8 लाख से 20 लाख रुपये सालाना.
एप्लिकेशन सपोर्ट एनालिस्ट: 3 लाख से 4 लाख रुपये सालाना (पुणे).
सीनियर लेवल जॉब
सर्विस मैनेजर, स्टोर मैनेजर: 20 लाख से 50 लाख रुपये सालाना.
कंज्यूमर एंगेजमेंट मैनेजर: 30 लाख से 60 लाख रुपये सालाना.
सॉफ्टवेयर/तकनीकी भूमिकाएं (तुलना के लिए)
सॉफ्टवेयर डेवलपर: 16.8 लाख से 56.4 लाख रुपये सालाना.
सीनियर इंजीनियर (वॉयस और कॉन्टैक्ट सेंटर): 20 लाख से 30 लाख रुपये सालाना (मुंबई).
Tesla Jobs Benefits: टेस्ला में नौकरी के फायदे
हेल्थ इंश्योरेंस, स्टॉक ऑप्शंस (RSUs) और बोनस.
रात की शिफ्ट में 10% अतिरिक्त भत्ता.
करियर ग्रोथ के अवसर और ट्रेनिंग.
नोट: टेस्ला में सैलरी और नौकरी से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स टेस्ला के ऑफिशियल करियर पेज tesla.com/careers पर चेक कर सकते हैं.