यूनेस्को से सम्मानित, 3228 चित्र और एक नया मिशन!इस कलाकार की कहानी दिल छू लेगी

9 hours ago

Last Updated:March 22, 2025, 11:59 IST

UNESCO Award Artist: महिसागर के चित्रकार बिपिन पटेल ने रोज एक चित्र बनाने का नियम अपनाया है और अब तक 3228 चित्र बनाए हैं. उन्हें यूनेस्को से 3 पुरस्कार मिल चुके हैं.

यूनेस्को से सम्मानित, 3228 चित्र और एक नया मिशन!इस कलाकार की कहानी दिल छू लेगी

जामनगर में बिपिनभाई पटेल की अद्भुत पेंटिंग्स का प्रदर्शन.

हाइलाइट्स

बिपिन पटेल ने अब तक 3228 चित्र बनाए हैं.बिपिन पटेल को यूनेस्को से 3 पुरस्कार मिले हैं.बिपिन पटेल ने रोज एक चित्र बनाने का नियम अपनाया है.

जामनगर: गुजरात की राज्य ललितकला अकादमी द्वारा राज्य कला प्रदर्शनी में ड्रॉइंग और पेंटिंग विभाग में विजेता बने कलाकारों के लिए जामनगर में कंटेम्पररी आर्टिस्ट कैंप का आयोजन किया गया है. इस कैंप के दौरान इन कलाकारों द्वारा तैयार की गई पेंटिंग्स का प्रदर्शन किया जाएगा. इस प्रदर्शनी में पुरस्कार जीतने वाले कलाकार भी भाग लेंगे. महिसागर के मूल निवासी बिपिनभाई पटेल अद्भुत चित्र बनाते हैं. उनके चित्रों को देखने वाले कुछ देर के लिए ठहर जाते हैं.

अब तक 3228 चित्र बनाए हैं
लोकल 18 से बात करते हुए जामनगर में महिसागर जिले के बिपिनभाई पटेल ने बताया, “मैंने रोजाना एक चित्र बनाने का नियम अपनाया है. 17 मई 2016 से इस प्रणाली के साथ जुड़ा हूं. मैंने अब तक 3228 चित्र बनाए हैं. पिछले 20 वर्षों में जहां भी आर्ट कैंप आयोजित होते हैं, वहां मैं उपस्थित रहता हूं. मुझे अब तक कई पुरस्कार मिल चुके हैं, जिनमें यूनेस्को के 3 पुरस्कार शामिल हैं.”

कला को नसीब क्यों न बनाया जाए: चित्रकार बिपिन पटेल
बिपिनभाई ने आगे बताया, “मैंने कला के साथ जीने के लिए नौकरी छोड़ दी थी. कोरोना से पहले ही मैंने यह निर्णय लिया और अपनी कला को नसीब बना लिया. मैं रोज एक चित्र बनाने के अपने प्रण को पूरा करता हूं. जामनगर में पहले ऐतिहासिक स्थलों की फोटोग्राफी की और फिर इन तस्वीरों के आधार पर चित्र बनाना शुरू किया. वॉटर कलर मेरा मुख्य विषय था.”

उन्होंने आगे बताया, “कला बहुत नसीब वाले लोगों को मिलती है. तब कला को ही नसीब क्यों न बनाया जाए. मेरी प्रेरणा से भी कई लोग आगे बढ़े हैं, जिससे मेरा उत्साह भी बढ़ता गया. मेरी यह अविरत यात्रा जारी रहेगी.”

12 साल के बच्चे ने बना डाली जादुई साइकिल! न पेट्रोल चाहिए, न बिजली, धूप में चलेगी फर्राटे से, जानिए कैसे?

फिलहाल प्रतियोगिता में बिपिनभाई की अद्भुत कला की छाप देखने को मिली है. उन्होंने रोज एक चित्र बनाने का विचार किया था और जामनगर के ऐतिहासिक पंचेश्वर टावर का जीवंत चित्र बनाया है, जो देखने में मोहक लगता है. इस साल जामनगर में इस कंटेम्पररी आर्टिस्ट कैंप के दौरान 22 से 23 मार्च को टाउन हॉल में पेंटिंग का प्रदर्शन होगा, जिसमें लोग इन चित्रों को देख सकेंगे.

First Published :

March 22, 2025, 11:59 IST

homenation

यूनेस्को से सम्मानित, 3228 चित्र और एक नया मिशन!इस कलाकार की कहानी दिल छू लेगी

Read Full Article at Source