Last Updated:March 31, 2025, 11:59 IST
Success Story IFS Nidhi Tewari : 2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा अधिकारी (IFS) निधि तिवारी को पीएम मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है. वह वाराणसी की रहने वाली हैं. आईएफएस बनने से पहले वह असिस्टेंट कमिश्नर (कॉम...और पढ़ें

Success Story : निधि तिवारी पीएमओ में 2022 से उप सचिव पद पर कार्यरत थीं.
Success Story IFS Nidhi Tewari : उत्तर प्रदेश की रहने वाली युवा भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है. इससे पहले वह प्रधानमंत्री कार्यालय में ही उप सचिव के पद पर काम कर रही थीं. इस पद पर उनकी नियुक्ति नवंबर 2022 में हुई थी. इससे भी पहले वह विदेश मंत्रालय में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में अवर सचिव थीं.
निधि तिवारी 2014 बैच की IFS अधिकारी हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में विदेश मंत्रालय के कई अहम विभागों में काम किया है. प्रशासनिक क्षमता और कार्यकुशलता को देखते हुए उनकी पदोन्नति प्रधानमंत्री के निजी सचिव के पद पर हुई है.
पीएमओ में अब क्या करेंगी निधि तिवारी
बतौर निजी सचिव, निधि तिवारी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोजमर्रा के प्रशासनिक कार्य संभालेंगी. पीएम की बैठकें, विदेशी दौरों की तैयारी और नीतिगत निर्णयों के समन्वय में अहम भूमिका निभाएंगी.
वाराणसी की रहने वाली हैं निधि तिवारी
निधि तिवारी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2013 में पास की थी. इसमें उनकी 96वीं रैंक थी. वह मूलत: वाराणसी के महमूरगंज की रहने वाली हैं. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परीक्षा पास करने से पहले वह वाराणसी में ही असिस्टेंट कमिश्नर (कॉमर्शियल टैक्स) उन्होंने यूपीएससी की तैयारी इस जॉब के साथ की.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 31, 2025, 11:59 IST
यूपी की बेटी बनी पीएम मोदी की निजी सचिव, बनारस से है खास नाता