यूपी बोर्ड परीक्षा फॉर्म कब तक भर सकते हैं? 2025 में कब होंगे एग्जाम?

6 days ago

नई दिल्ली (UP Board Exam 2025). यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 देने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक गुड न्यूज है. जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक 10वीं, 12वीं परीक्षा के फॉर्म नहीं भरे हैं, उन्हें अब एक और मौका दिया जा रहा है. यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 फॉर्म भरने की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है. अब स्टूडेंट्स 20 सितंबर 2024 तक लेट फीस के साथ यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. पहले उन्हें 5 अगस्त 2024 तक का मौका दिया गया था.

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं. यूपी बोर्ड परीक्षा फॉर्म भी इसी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है. यूपी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के प्रिंसिपल्स ने 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन डेट आगे बढ़ाने की मांग की थी. इसीलिए यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ा दी है.

नोट करें यूपी बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने की नई डेट
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 देने के इच्छुक जिन स्टूडेंट्स ने अब तक फॉर्म नहीं भरा है, वह 100 रुपये लेट फीस के साथ 20 सितंबर 2024 तक चालान जमा कर सकते हैं. स्कूलों को 25 सितंबर 2024 तक यूपीएमएसपी की वेबसाइट upmsp.edu.in पर स्टूडेंट्स की हर डिटेल अपलोड करनी होगी. यूपी बोर्ड सचिव के इस फैसले से स्टूडेंट्स को काफी राहत मिली है. यूपी बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया जुलाई में शुरू हो गई थी. 100 रुपये लेट फीस के साथ 16 अगस्त तक फॉर्म जमा करने का मौका दिया गया था.

यह भी पढ़ें- हिंदी दिवस 14 सितंबर को ही क्यों मनाते हैं? इस भाषा की रैंकिंग क्या है?

9वीं, 11वीं वाले भी करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
इस साल यूपी बोर्ड क्लास 9 और 11 में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को 20 सितंबर को रात 12:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करना होगा. इसके लिए सभी स्कूलों को 50 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के साथ चालान जमा करना होगा. इसकी डिटेल्स उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं. फिर 24 सितंबर से 27 सितंबर को रात 12 बजे तक ऑनलाइन अपलोड की गईं डिटेल्स में बदलाव किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- हिंदी भाषा से लिए गए हैं अंग्रेजी के ये 35 शब्द, विदेशों में खूब होते हैं इस्तेमाल

Tags: Board exams, UP Board, UP Board Exam, UP news

FIRST PUBLISHED :

September 14, 2024, 10:39 IST

Read Full Article at Source