यूपीएससी एनडीए 2 रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, यहां से डाउनलोड करें पीडीएफ

3 weeks ago

Last Updated:October 02, 2025, 09:34 IST

UPSC NDA 2 Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग ने एनडीए 2 रिजल्ट जारी कर दिया है. यूपीएससी एनडीए 2 रिजल्ट 2025 ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

यूपीएससी एनडीए 2 रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, यहां से डाउनलोड करें पीडीएफUPSC NDA 2 Result 2025: यूपीएससी एनडीए 2 रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है

नई दिल्ली (UPSC NDA 2 Result 2025). संघ लोक सेवा आयोग ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) और नेवल एकेडमी (एनए) परीक्षा द्वितीय (एनडीए 2 2025) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. यूपीएससी एनडीए 2 रिजल्ट 2025 पीडीएफ upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना में अधिकारी बनने के इच्छुक युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान करती है. परीक्षा के जरिए 156वें एनडीए कोर्स और 118वें भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स (आईएनएसी) में एंट्री मिलेगी.

यूपीएससी एनडीए 2 लिखित परीक्षा में कुल 900 अंकों के गणित (300 अंक) और जनरल एबिलिटी टेस्ट (600 अंक) शामिल थे. सरकारी रिजल्ट में पास उम्मीदवार सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) इंटरव्यू के लिए पात्र हैं.  उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे यूपीएससी एनडीए 2 रिजल्ट 2025 चेक करके अगले चरणों की तैयारी शुरू कर दें. यूपीएससी एनडीए 2 रिजल्ट 2025 से जुड़े सभी अपडेट्स संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

UPSC NDA 2 Result: यूपीएससी एनडीए 2 रिजल्ट 2025

एनडीए परीक्षा भारतीय युवाओं को सैन्य सेवा में एंट्री का सुनहरा अवसर प्रदान करती है. सैन्य ट्रेनिंग उन्हें न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाती है, बल्कि देशभक्ति की भावना भी बढ़ाती है. महिलाओं के लिए यहां अब भी सीमित लेकिन महत्वपूर्ण अवसर उपलब्ध हैं, जो लिंग समानता की दिशा में पॉजिटिव कदम है. यूपीएससी एनडीए 2 के जरिए कुल 406 रिक्तियां भरी जाएंगी. इनमें आर्मी, नेवी, एयर फोर्स और नेवल एकेडमी के विभिन्न विंग शामिल हैं.

How to Check UPSC NDA 2 Result 2025: यूपीएससी एनडीए 2 रिजल्ट कैसे चेक करें?

यूपीएससी एनडीए 2 2025 का परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है. उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए यूपीएससी सरकारी रिजल्ट चेक कर सकते हैं-

1- यूपीएससी एनडीए 2 रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें.

2- होमपेज पर ‘What’s New’ सेक्शन में ‘UPSC NDA & NA (II) 2025 Result’ लिंक पर क्लिक करें.

3- पीडीएफ फाइल खुलने पर Ctrl+F के जरिए अपना रोल नंबर सर्च करें.

4- अगर लिस्ट में आपका नाम है तो पीडीएफ डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकाल लें.

डायरेक्ट लिंक: https://upsc.gov.in/sites/default/files/WR-RollList-NDANA-II-25-Engl-011025.pdf. अगर वेबसाइट स्लो हो तो कुछ समय बाद फिर से कोशिश करें.

यूपीएससी एनडीए 2 परीक्षा में सफल होने के बाद क्या?

लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार SSB Interview के लिए पात्र हैं. इस प्रक्रिया में 2 चरण शामिल हैं: प्रारंभिक परीक्षण (स्क्रीनिंग) और विस्तृत मूल्यांकन (साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप टास्क, इंटरव्यू). एयर फोर्स विंग के लिए कंप्यूटराइज्ड पायलट सिलेक्शन सिस्टम (CPSS) अनिवार्य है. उसके बाद मेडिकल जांच होगी. अंतिम चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल के कुल अंकों पर आधारित होगा. भारतीय सेना की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर इंटरव्यू डेट और लोकेशन चुन लें. फिर कॉल-अप लेटर डाउनलोड कर लें.

यूपीएससी एनडीए 2: रिक्तियां और पात्रता

यूपीएससी एनडीए 2 2025 के लिए कुल 406 रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं:

आर्मी: 208 (10 महिलाओं के लिए)
नेवी: 42 (5 महिलाओं के लिए)
एयरफोर्स (फ्लाइंग): 92 (2 महिलाओं के लिए)
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल): 18 (2 महिलाओं के लिए)
ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल): 10 (2 महिलाओं के लिए)
नेवल एकेडमी (10+2 कैडेट एंट्री): 36 (4 महिलाओं के लिए)
पात्रता: अविवाहित पुरुष/महिला, 12वीं पास (या समकक्ष), आयु 16.5-19.5 वर्ष.

जरूरी सलाह और तैयारी के टिप्स

चयनित उम्मीदवारों को शारीरिक फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए, जैसे दौड़ना, पुश-अप्स और ग्रुप डिस्कशन प्रैक्टिस. एसएसबी इंटरव्यू के लिए कॉन्फिडेंस, लीडरशिप और टीम स्पिरिट डेवलप करें. मेडिकल टेस्ट के लिए इस बात का ध्यान रखें कि आपको कोई पुरानी बीमारी न हो. असफल उम्मीदवार अगली परीक्षा (एनडीए 1 2026) की तैयारी शुरू कर दें.

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...

और पढ़ें

First Published :

October 02, 2025, 09:34 IST

homecareer

यूपीएससी एनडीए 2 रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, यहां से डाउनलोड करें पीडीएफ

Read Full Article at Source