ये 'Animal Lover' तो गजब है! कुत्ता खरीदा वो भी लाख-दो लाख नहीं...50 करोड़ में

11 hours ago

Last Updated:March 20, 2025, 12:15 IST

Most expensive dog: बेंगलुरु के एक बिजनेसमैन ने50 करोड़ रुपये में दुनिया का सबसे महंगा वुल्फडॉग खरीदा. यह भेड़िए और कुत्ते की दुर्लभ नस्ल है. सोशल मीडिया पर लोग इस महंगी खरीदारी पर हैरान हैं.

ये 'Animal Lover' तो गजब है! कुत्ता खरीदा वो भी लाख-दो लाख नहीं...50 करोड़ में

कुत्ते की कीमत 50 करोड़ रुपये है

बेंगलुरु: आपने लोगों को महंगे घर, गाड़ियां या घड़ियां खरीदते देखा होगा, लेकिन बेंगलुरु के एक बिजनेसमैन ने ऐसा काम कर दिया कि हर कोई हैरान रह गया. उन्होंने पूरे 50 करोड़ रुपये खर्च कर एक कुत्ता खरीदा! जी हां, कोई आम कुत्ता नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे महंगा वुल्फडॉग, जो भेड़िए और कुत्ते की मिलीजुली नस्ल का है. इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर लोग हैरान भी हैं और हंस भी रहे हैं, क्योंकि इस कीमत में तो एक आलिशान बंगला या प्राइवेट जेट तक आ सकता था!

वुल्फडॉग क्या है और क्यों है इतना महंगा?
वुल्फडॉग एक ऐसी दुर्लभ नस्ल का कुत्ता है, जो भेड़िए और कुत्ते की संकर प्रजाति से बना है. इसकी ताकत और बुद्धिमत्ता इसे बाकी कुत्तों से अलग बनाते हैं. यह न सिर्फ देखने में खतरनाक लगता है, बल्कि इसकी ट्रेनिंग भी आसान नहीं होती. यही वजह है कि इसकी कीमत करोड़ों में पहुंच गई है.

कैसे बना यह दुनिया का सबसे महंगा वुल्फडॉग?
यह वुल्फडॉग खास जीन और ब्रीडिंग तकनीकों की वजह से इतना अनोखा है. इसे तैयार करने के लिए पीढ़ियों तक खास वैज्ञानिक प्रक्रिया अपनाई गई, ताकि इसमें भेड़िए जैसी ताकत और कुत्ते जैसी वफादारी बनी रहे. इसके अलावा, इसका रंग, आंखों की बनावट और फर इसे दूसरों से अलग करते हैं. यही कारण है कि यह अब तक का सबसे महंगा वुल्फडॉग बन गया.

कौन है ये बिजनेसमैन जिसने इसे खरीदा?
बेंगलुरु के इस बिजनेसमैन का नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन यह तय है कि वह लग्जरी और खास चीजों के शौकीन हैं. करोड़ों रुपये की कीमत देकर उन्होंने इस अनोखे वुल्फडॉग को अपने पालतू जानवरों की लिस्ट में शामिल कर लिया है.

इंटरनेट पर वायरल हुई खबर
जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर लोग हैरान रह गए. कोई इसे अजीब खर्च बता रहा है, तो कोई इस वुल्फडॉग की खासियतों को देखकर दंग है. कुछ लोग यह भी पूछ रहे हैं कि क्या सच में कोई कुत्ता 50 करोड़ का हो सकता है?

इतने महंगे डॉग्स का रखरखाव कैसे होता है?
वुल्फडॉग जैसे दुर्लभ प्रजाति के कुत्तों को रखना आसान नहीं होता. इन्हें खास खान-पान, ट्रेनिंग और बड़े एरिया की जरूरत होती है. इनके व्यवहार को समझने के लिए खास ट्रेनर्स की भी जरूरत पड़ती है. इनके रखरखाव पर हर महीने लाखों रुपये खर्च हो सकते हैं.

Location :

Bangalore,Karnataka

First Published :

March 20, 2025, 12:15 IST

homenation

ये 'Animal Lover' तो गजब है! कुत्ता खरीदा वो भी लाख-दो लाख नहीं...50 करोड़ में

Read Full Article at Source