Last Updated:May 28, 2025, 16:17 IST
US Girl Telugu Wedding: अमेरिका की किम्बलरी और आंध्र के अभि का प्यार गांव तक पहुंचा. दोनों ने पेद्दापुरम के पास पुलिमेरु गांव में पारंपरिक तेलुगु रीति-रिवाज से शादी की, जो दो संस्कृतियों के खूबसूरत मिलन की मिसा...और पढ़ें

अमेरिकी दुल्हन ने तेलुगु शख्स से की शादी
हाइलाइट्स
अमेरिका की किम्बलरी और आंध्र के अभि का प्यार परवान चढ़ा.तेलुगु रीति-रिवाजों से पुलिमेरु गांव में भव्य विवाह समारोह आयोजित हुआ.शादी की तस्वीरें वायरल, विदेशी बहू को देखने गांवभर से लोग पहुंचे.आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में एक ऐसा प्यार परवान चढ़ा, जिसने न केवल राज्यों बल्कि देशों की सीमाएं भी मिटा दीं. यह कहानी है आंध्र के पुलिमेरु गांव के अभि और अमेरिका के वाशिंगटन की किम्बलरी की, जिनका प्यार अब शादी के खूबसूरत बंधन में बदल चुका है. दोनों ने एक-दूसरे को अमेरिका में पढ़ाई और काम के दौरान जाना और दिल दे बैठे.
तेलुगु रीति-रिवाज से हुई शादी
भले ही ये जोड़ा अमेरिका में मिला, लेकिन जब शादी की बात आई तो उन्होंने अपने दिल से फैसला लिया कि यह शादी पूरी तरह से भारतीय संस्कृति के अनुसार होगी. इस जोड़े ने पारंपरिक तेलुगु रीति-रिवाजों के तहत विवाह करने का निश्चय किया और इसके लिए पेद्दापुरम के पास पुलिमेरु गांव को चुना गया.
गांव में विदेशी बहू का स्वागत
अमेरिकी दुल्हन किम्बलरी, अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ भारत पहुंची और गांव के माहौल ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. शादी की तैयारियां जोर-शोर से की गईं और समारोह में तेलुगु परंपराओं की छटा साफ झलक रही थी. शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी गई और हर रस्म को श्रद्धा और उल्लास से निभाया गया.
शादी में दिखी भारतीय संस्कृति की झलक
शादी का आयोजन बिल्कुल देसी अंदाज़ में हुआ. स्थानीय फूलों से सजावट, पारंपरिक भोजन, वधू के लिए तेलुगु स्टाइल का परिधान और मंत्रोच्चारण—सब कुछ ऐसा था कि देखने वाले तारीफ करते नहीं थक रहे. अमेरिकी मेहमानों ने भी पहली बार इस अनुभव को बेहद खास बताया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्यार
शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए हैं. लोग इस अंतरराष्ट्रीय प्रेम और परंपरा के संगम को खूब पसंद कर रहे हैं. हर कोई कह रहा है कि ये सिर्फ एक शादी नहीं, बल्कि दो संस्कृतियों का मिलन है. गांव में किम्बलरी को देखने के लिए लोग घरों से निकल आए, खासकर बुजुर्ग महिलाएं जिनके लिए यह नज़ारा नया और दिलचस्प था.
राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों की मौजूदगी
इस खास मौके पर जिला डीसीसीबी के अध्यक्ष और जन सेना पार्टी के काकीनाडा जिला अध्यक्ष तुम्मला बाबू भी पहुंचे. उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए इसे एक “अद्भुत विवाह” बताया. साथ ही यह भी कहा कि ये शादी तेलुगु संस्कृति की सुंदरता को दुनिया के सामने लाने का शानदार उदाहरण है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें