रांची के रातु में घर में घुसकर फायरिंग, एक का मर्डर तो दूसरा घायल, फैली दहशत

5 hours ago

Last Updated:September 08, 2025, 06:58 IST

Ranchi Crime News : रांची के झखराटांड में हुई गोलीबारी की घटना ने शहर में सनसनी फैला दी. इस हमले में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया. खास बात यह कि अपराधियों ने आधा दर्जन से ज्यादा ...और पढ़ें

रांची के रातु में घर में घुसकर फायरिंग, एक का मर्डर तो दूसरा घायल, फैली दहशतरातु के झखराटांड में फायरिंग, एक की हत्या, दूसरा घायल

रांची. झारखंड की राजधानी रांची के रातु थाना क्षेत्र के झखराटांड इलाके में रविवार रात अपराधियों ने घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस हमले में एक व्यक्ति रवि साव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक बलमा उर्फ राज बल्लभ गोप घायल हो गया. अपराधियों ने आधा दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग की जिससे इलाके में दहशत फैल गई. घटना के बाद पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंच जांच में जुट गई. मौके से पांच खोखे और एक बाइक बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि बलमा ने हमलावर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भी गोली का शिकार हो गया. पुलिस और एफएसएल की टीम जांच में जुटी है पर हमलावरों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है.

घटना के बारे में बताया जाता है कि प्रदीप मुंडा के घर में बैठे रवि साव और बलमा शराब पी रहे थे कि तभी अज्ञात अपराधी घर में घुस आए और फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से टंडवा निवासी रवि साव की मौके पर ही मौत हो गई. इससे पहले जब हमलावरों ने फायरिंग शुरू की तो बलमा उर्फ राज बल्लभ गोप ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन हमलावरों ने उस पर भी गोली चला दी, जिससे बलमा के मुंह में गोली लगी. उसे तत्काल इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पांच खोखे और बाइक बरामद

मौके से पुलिस ने पांच खोखे और एक बाइक बरामद किए हैं जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने काफी करीब से और सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया. एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गोलीबारी के पीछे वजह क्या थी – आपसी रंजिश, पुरानी दुश्मनी या कोई और कारण.

वारदात की जांच में जुटी पुलिस

वारदात के बाद झखराटांड इलाके में दहशत का माहौल है. लोग अपने घरों में दुबक गए और अब स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. पुलिस की टीम लगातार इलाके में कैंप कर रही है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके. ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि इस मामले में कितने लोग शामिल थे और क्यों इस वारदात को अंजाम दिया गया, इसकी गहनता से जांच की जा रही है.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Ranchi,Jharkhand

First Published :

September 08, 2025, 06:58 IST

homejharkhand

रांची के रातु में घर में घुसकर फायरिंग, एक का मर्डर तो दूसरा घायल, फैली दहशत

Read Full Article at Source