Last Updated:March 15, 2025, 13:35 IST
Munger Encounter News: मुंगेर में एएसआई संतोष सिंह की हत्या के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपियों को पकड़ा. एक आरोपी ने पुलिस की राइफल छीनने की कोशिश की, जिससे पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. इस पूरे घटनाक्...और पढ़ें

मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने अपराधी गुड्डू यादव के एनकाउंटर की जानकारी मीडिया से साझा की.
हाइलाइट्स
मुंगेर में एएसआई संतोष सिंह की हत्या के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की.आरोपी अपराधी गुड्डू यादव ने पुलिस की राइफल छीनने की कोशिश की.पुलिस ने जवाबी फायरिंग में आरोपी को घायल कर अस्पताल में भर्ती कराया.मुंगेर. यूपी पुलिस अपने आक्रामक रुख और एनकाउंटर को लेकर काफी चर्चित रहती है. वहीं, बिहार पुलिस पुलिस के बारे में कहा जाता है कि वह एनकाउंटर से परहेज करती रही है. लेकिन जिस तरह से बिहार पुलिस पर अब अपराधियों ने लगातार हमले करने शुरू किए हैं, तो पुलिस भी अब उसी भाषा में जवाब देने के लिए तैयार हो गई है.मुंगेर का यह ताजा मामला इसी ओर इशारा करता है. एक दिन पहले ही एएसआई संतोष सिंह पर जानलेवा हमला किया गया था और बाद में उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मुंगेर पुलिस तत्काल एक्शन में आई और लगातार छापेमारी कर कई आरोपियों को पकड़ लिया. मुंगेर पुलिस इन अपराधियों को अपने साथ ला रही थी, इसी दौरान एक अपराधी ने ऐसी हरकत कर दी कि पुलिस को भी एक्शन लेना पड़ा और वह एनकाउंटर का शिकार हुआ. अब उसका इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में चल रहा है. मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने इस एनकाउंटर की पूरी कहानी मीडिया से साझा की.
एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया किजमादार संतोष कुमार सिंह की हत्या मामले में आरोपित गुड्डू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसी बीच गुड्डू ने मुफस्सिल थाना के जवान का राइफल छीन लिया और पुलिसकर्मियों पर तान दिया. किसी तरह पुलिस ने हथियार छीन लिया, लेकिन गुड्डू यादव जब पुलिस जवान का राइफल छीना जवाब में पुलिस ने अपने बचाव में गुड्डू पर गोली चला दी.फायरिंग में गोली गुड्डू के बाएं पैर में लगी. इसके बाद उक्त अपराधी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वहीं,पुलिस दूसरे आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए नंदलालपुर गांव जा रही थी, इसी दौरान पुलिस गाड़ी पेड़ से टकरा गई. इस घटना में थानाध्यक्ष चंदन कुमार,अपर थानाध्यक्ष श्रीराम और दरोगा सैफ अली जख्मी हो गए. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद सदर अस्पताल पहुंचे और पुलिस पदाधिकारी का हाल-चाल लिया. सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि किसी के कमर में चोट लगी है तो किसी के हाथ में.
एसपी ने बताया कि जमादार संतोष की हत्या मामले में नामजद आरोपित रणवीर यादव विकास यादव गुड्डू यादव और छोटू को गिरफ्तार किया गया है और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.इस बीच शहीद एसएसई संतोष कुमार को मुंगेर पुलिस लाइन में नम आंखों से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. डीआईजी, डीएम और एसपी मौके पर मौजूद रहे.पुलिस लाइन में मुंगेर के आरक्षी उप महानिरीक्षक राकेश कुमार,जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह एवं एसपी सैयद इमरान मसूद ने अपने साथी पुलिस जवानों के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया. गॉड ऑफ ऑनर के समय सभी पुलिस जवानों की आंखें नम थीं.
First Published :
March 15, 2025, 13:35 IST