Last Updated:March 20, 2025, 16:53 IST
Gujarat: राजकोट की बेटी सहज वैद्य को संयुक्त राष्ट्र के 'ग्लोबल इन एआई' कार्यक्रम के लिए जिनेवा आमंत्रित किया गया है. वह एआई सुरक्षा और नैतिकता पर अपना रिसर्च पोस्टर प्रस्तुत करेंगी, जिससे भारत की प्रतिभा विश्व...और पढ़ें

सहज वैद्य
गुजरात की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं. चाहे शिक्षा हो, खेल हो या तकनीक, वे देश और परिवार का नाम ऊँचा कर रही हैं. इसी कड़ी में राजकोट की सहज वैद्य ने भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. सहज को संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित ‘ग्लोबल इन एआई’ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिनेवा आमंत्रित किया गया है. यह सम्मेलन 25 मार्च से 30 मार्च तक चलेगा, जहां सहज अपनी रिसर्च दुनिया के सामने प्रस्तुत करेंगी.
सहज का अनोखा पोस्टर हुआ चयनित
सहज वैद्य ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से जुड़ी सुरक्षा और नैतिकता पर एक विशेष पोस्टर तैयार किया है, जिसे संयुक्त राष्ट्र ने इस प्रतिष्ठित सम्मेलन के लिए चुना है. इस पोस्टर में युद्ध जैसी आपातकालीन स्थितियों में एआई के उपयोग, उसकी नैतिकता, भविष्यवाणी और युद्ध तकनीक के प्रभावों पर प्रकाश डाला गया है. यह उनके गहन शोध और नवीन सोच का प्रमाण है.
जिनेवा में होगी भारत की प्रतिभा की झलक
‘ग्लोबल एआई सिक्योरिटी एंड एथिक्स 2025’ सम्मेलन में सहज को अपने पोस्टर को प्रस्तुत करने का सुनहरा अवसर मिलेगा. हालांकि, जब तक यह सम्मेलन पूरा नहीं हो जाता, तब तक वह सार्वजनिक रूप से इस पोस्टर को साझा नहीं कर सकेंगी. इस आयोजन में दुनिया भर के गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिनिधियों के सामने सहज भारत की ओर से अपनी प्रतिभा दिखाने जा रही हैं.
कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई और एआई में रुचि
सहज वैद्य पेशे से एक कंप्यूटर इंजीनियर हैं. उन्होंने आत्मीय विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है. वर्तमान में वह दिल्ली स्थित एक कंपनी में एआई पॉलिसी रिसर्चर के रूप में काम कर रही हैं. एआई के क्षेत्र में उनकी गहरी रुचि और नई खोजों को लेकर उनकी सोच उन्हें इस मुकाम तक ले आई है.
परिवार में खुशी की लहर
राजकोट की सहज वैद्य एक संयुक्त परिवार में रहती हैं. उनके पिता डॉ. समीर एक सेवानिवृत्त गणित प्रोफेसर हैं. बेटी की इस शानदार उपलब्धि पर पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है. सहज की इस सफलता से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे शहर को उन पर नाज है.
First Published :
March 20, 2025, 16:53 IST