राजस्थान के झुंझुनूं और शाहपुरा में भूकंप के झटके, डर के मारे घरों से भागे लोग

22 hours ago

Last Updated:July 10, 2025, 09:59 IST

Rajasthan Earthquake Today: राजस्थान के झुंझुनूं और जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा इलाके में भी दिल्ली एनसीआर के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप से धरती डोली तो लोग घबराकर घरों से बाहर आ गए. भूकंप का केन्द्...और पढ़ें

राजस्थान के झुंझुनूं और शाहपुरा में भूकंप के झटके, डर के मारे घरों से भागे लोग

भूंकप के झटके सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर महसूस किए गए.

हाइलाइट्स

राजस्थान में भूकंप के झटके महसूस किए गए.लोग डर के मारे घरों से बाहर भागे.भूकंप का केंद्र हरियाणा का झज्जर था.

Rajasthan Earthquake Today: दिल्ली NCR के साथ ही आज सुबह राजस्थान के झुंझुनूं और जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा इलाके में भी भूंकप के झटके महससूस किए गए हैं. भूंकप के ये झटके सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर महसूस हुए. इन इलाकों में धरती को डोलती देखकर लोग घबरा गए और घरों से बाहर निकल आए. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है यहां कि भूंकप तीव्रता कितनी थी? इन झटकों ने लोगों को खौफ में ला दिया. लोग एक दूसरे को फोन पर जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. भूंकप का केन्द्र दिल्ली से सटे हरियाणा का झज्जर बताया जा रहा था. झुंझुनूं और शाहपुरा दोनों दिल्ली के पास ही स्थित हैं.

जानकारी के अनुसार दिल्ली एनसीआर में इस भूकंप के कारण धरती करीब 10 सैकेंड तक डोलती रही. वहां भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है. इस भूकंप का केन्द्र दिल्ली से सटे हरियाणा राज्य के झज्जर में था. दिल्ली एनसीआर में भूकंप से धरती के डोलती ही लोग खौफजदा हो गए वे घरों से बाहर निकल गए. भूंकप के कारण लोगों के घरों में लगे पंखे और झूमर हिलते नजर आए.

झटके दिल्ली और राजस्थान के साथ हरियाणा तथा पश्चिमी यूपी में भी महसूस किए गए
भूकंप के झटके दिल्ली, एनसीआर और राजस्थान के कुछ इलाकों के अलावा हरियाणा के गुरुग्राम तथा फरीदाबाद और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में महसूस किए गए हैं. भूंकप के झटके महसूस होते ही लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए और अपने परिचितों की खैर खबर पूछने में लग गए. काफी देर तक प्रभावित इलाकों में सहमे हुए से रहे.

भूंकप के कारण किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है
हालांकि अभी तक भूंकप के कारण किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है. लेकिन भूकंप ने सुबह-सुबह लोगों को दहशत में जरुर ला दिया. करीब आधा पौने घंटे तक भूंकप के कारण प्रभावित इलाकों में लोग घरों से बाहर ही रहे. उन्हें डर सताता रहा कि कहीं भूकंप के ये झटके फिर से ना आ जाए.

Sandeep Rathore

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

Location :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

homerajasthan

राजस्थान के झुंझुनूं और शाहपुरा में भूकंप के झटके, डर के मारे घरों से भागे लोग

Read Full Article at Source