राजस्थान: बिजली बिल पर घमासान, MP हनुमान बेनीवाल का भजनलाल सरकार पर अटैक

3 hours ago

Last Updated:July 14, 2025, 15:46 IST

Hanuman Beniwal News : नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दावा किया है कि भजनलाल सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के सरकारी आवास का भी बिजली बिल बकाया चल रहा है. उन्होंने सीएम भजनलाल से सवाल पूछा है क्या वे उनका भ...और पढ़ें

 बिजली बिल पर घमासान, MP हनुमान बेनीवाल का भजनलाल सरकार पर अटैक

सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीएम भजनलाल शर्मा से सवाल पूछा है कि क्या वे ऊर्जा मंत्री का भी कनेक्शन कटवाएंगे?

हाइलाइट्स

हनुमान बेनीवाल ने ऊर्जा मंत्री नागर पर बिजली बिल बकाया होने का दावा किया.बेनीवाल ने सीएम भजनलाल से पूछा, क्या ऊर्जा मंत्री का कनेक्शन भी काटेंगे?राजस्थान की राजनीति में बिजली बिल पर सियासी बवाल तेज हो गया है.

जयपुर. राजस्थान के नागौर सांसद और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के घर का बिजली कनेक्शन काटने के बाद मचा रहा सियासी बवाल अब और तेज हो गया है. अब बेनीवाल ने सूबे की भजनलाल सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के घर का बिजली बिल बकाया होने का दावा किया है. हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर सीएम भजनलाल से सवाल पूछा है कि क्या ऊर्जा मंत्री का कनेक्शन भी अब काटेंगे? इसके साथ ही कहा कि ‘जिनके खुद के घर शीशे के होते हैं वो दूसरे के घरों पर पत्थर नहीं फेंका करते’.

राजस्थान की राजनीति में इन दिनों बिजली का करंट दौड़ रहा है. बीते दिनों विद्युत निगम ने सांसद हनुमान बेनीवाल के नागौर स्थित घर का बिजली कनेक्शन काट दिया था. निगम का कहना था कि बेनीवाल ने कई महीनों से बिजली का बिल जमा नहीं कराया. उन पर करीब 11 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है. इसलिए कनेक्शन काट दिया गया है. उस समय बेनीवाल ने इसे सियासी रंजिश बताया था. बेनीवाल का कहना था कि वे भजनलाल सरकार के खिलाफ खुलकर मैदान में हैं. इसलिए राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से यह कदम उठाया गया है.

हनुमान बेनीवाल के ‘पावर कट’ से सियासत में उबाल, राजस्थान की राजनीति में दौड़ा करंट, ज्योति की पंखी ने मचाया धमाल

बेनीवाल ने सीएम भजनलाल से पूछा सवाल
अब बेनीवाल ने दावा किया है कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के राजधानी जयपुर स्थित अस्पताल रोड़ के सरकारी बंगले का विद्युत बिल 2,17,428 रुपये बकाया है. उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल से पूछना चाहता हूं कि मेरे नागौर स्थित सांसद कार्यालय का विद्युत कनेक्शन सेटलमेंट प्रक्रिया में होने के बावजूद आपने कटवा दिया. क्या ऊर्जा मंत्री का कनेक्शन भी अब काटेंगे? उन्होंने आगे लिखा ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर आपको कहना चाहता हूं कि जिनके खुद के घर शीशे के होते हैं, वो दूसरे के घरों पर पत्थर नहीं फेंका करते.

Sandeep Rathore

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

Location :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

homerajasthan

राजस्थान: बिजली बिल पर घमासान, MP हनुमान बेनीवाल का भजनलाल सरकार पर अटैक

Read Full Article at Source