Last Updated:July 14, 2025, 16:43 IST
Bhajanlal Cabinet Big Decisions : राजस्थान की भजनलाल सरकार ने आज कर्मचारियों के कई लिए बड़े ऐलान किए हैं. भजनलाल सरकार राज्य के उन कर्मचारियों को पदोन्नति में दो साल की छूट देगी जिन्होंने बीते बरसों में प्रमोशन...और पढ़ें

राजस्थान की भजनलाल सरकार के बड़े फैसले.
हाइलाइट्स
कर्मचारियों को पदोन्नती में 2 साल की छूट मिलेगी.अनुकम्पा नियुक्तियों में शिथिलता देने का फैसला.ओसियां कॉलेज का नाम शहीद गोरखनाथ महाविद्यालय होगा.रोशन शर्मा.
जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. भजनलाल सरकार अब उन कर्मचारियों को पदोन्नति में 2 साल की छूट देगी जिन्होंने बीते बरसों में पदोन्नति का लाभ नहीं लिया है. इसके साथ ही भजनलाल सरकार ने अनुकम्पा नियुक्तियों में शिथिलता देने का फैसला लिया है. ये अहम फैसले आज हुई कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए हैं. बैठक में कर्मचारियों के हितों में कई फैसलों पर मुहर लगाई गई है. इन फैसलों में ओसियां के कॉलेज का नाम शहीद गोरखनाथ महाविद्यालय के नाम से किया जाना भी शामिल है.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan