राजस्थान से बिहार तक बारिश, तेज हवाएं चलने की संभावना, जानें आज के मौसम का हाल

6 days ago

Last Updated:March 21, 2025, 06:09 IST

Today Weather News: मार्च में मौसम का पूरा सिस्टम बदला हुआ है। कई राज्यों में बारिश होने की खबर आ रही है। तो कहीं-कहीं मौसम का दोनों रूप देखने को मिल रहा है कुछ राज्यों में बारिश भी हो रही है और तापमान भी उच्च ...और पढ़ें

राजस्थान से बिहार तक बारिश, तेज हवाएं चलने की संभावना, जानें आज के मौसम का हाल

आज कई राज्यों में बारिश की संभावना है.

हाइलाइट्स

उत्तर भारत में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना.बिहार, यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़ में तेज हवाएं और बारिश.दक्षिण भारत में 22-24 मार्च को बारिश की संभावना.

Today Weather News: उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में कल से ही अचानक मौसम ने करवट बदला है. गुरुवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई राज्यों में ओलावृष्टि की खबर आई. आज भी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और बिहार में बारिश होने की संभावना है. बताते चलें कि गुरुवार को दिल्ली में 32.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. यह समान्य से अधिक बना हुआ है. हालांकि, आसमान में बादल और तेज चलती हवाओं ने मौसम को सामान्य बना दिया था.

लगभग 5 से 10 राज्यों में तापमान 30 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र, तेलंगाना, अंदरुनी कर्नाटक, गुजरात और ओडिशा में तापमान 36 से 40 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. तो वहीं आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, राजस्थान, गोवा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार में तापमान 32 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. हालांकि, पूर्वोत्तर भारत में तापमान में और डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. झारखंड में भी बारिश की वजह से तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस कम हुआ है.

तेज हवाएं चलने की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश और आसपास क्षेत्र में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. वहीं, बंगाल की खाड़ी में एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसकी वजह से झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में भी आज ओले के साथ बारिश होने की संभावना है.

पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि बिहार, उत्तर प्रदेश के लगभग 30 जिलों, दार्जिलिंग, सिक्किम के कुछ संभाग में बारिश की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बारिश बारिश का दौर जारी है. इसकी वजह से तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है. वहीं, पूर्वोत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों में आज बारिश होने की संभावना है.

दक्षिण में भी भारिश
दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी आंतरिक कर्नाटक तक फैली हुई है. इसके प्रभाव से 22-24 मार्च को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय कर्नाटक, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा और अगले 5 दिनों के दौरान केरल और माहे में आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है. 21 और 22 मार्च को तेलंगाना में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 21, 2025, 06:09 IST

homenation

राजस्थान से बिहार तक बारिश, तेज हवाएं चलने की संभावना, जानें आज के मौसम का हाल

Read Full Article at Source