Last Updated:July 11, 2025, 11:08 IST
Bharatpur News : भरतपुर के उद्योग नगर पुलिस थाने में एक आरोपी की मौत हो गई. उसका शव थाने के लॉकअप में फंदे से लटका मिला है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसकी हत्या कर दी. वहीं पुलिस का तर्क कि है उसने...और पढ़ें

परिजनों का आरोप है कि पुलिसवालों ने उसे मार डाला.
हाइलाइट्स
भरतपुर थाने में आरोपी की मौत से हंगामा.परिजनों का आरोप, पुलिस ने हत्या की.तनाव के हालात, अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाई.दीपक पुरी.
भरतपुर. राजस्थान में एक और आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई है. उसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. यह मौत भरतपुर के उद्योग नगर थाने में हुई है. यहां पुलिस पोक्सो केस के आरोप में एक युवक को गुरुवार शाम को पकड़कर थाने लाई थी. उसके बाद आज सुबह उसकी लाश मिली है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने सुसाइड किया है. वहीं परिजनों का आरोप है उसे पुलिसवालों ने मार डाला. मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने थाना घेर लिया है. हालात देखकर पुलिस के सांसें फूल गई हैं. इस घटना के बाद इलाके में तनाव के हालात हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार उद्योग नगर थाने में दर्ज पॉक्सो एक्ट के एक मामले में पुलिस आरोपी गब्बर को पकड़ कर लाई थी. वह टोंटपुर गांव का रहने वाला था. उसे रात को थाने के लॉकअप में रखा गया था. शुक्रवार को सुबह लॉकअप में आरोपी गब्बर की लाश फंदे पर लटकी मिली. यह देखकर पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए. उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को दी.
एसपी और एएसपी पहुंचे पुलिस थाने
इस पर एसपी मृदुल कछावा, एएसपी सतीश कुमार और भरतपुर ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक आकांक्षा उद्योग नगर पुलिस थाने पहुंचे. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन और गांव वाले भी थाने पर आ गए. उन्होंने थाने पर जमकर हंगामा मचा दिया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने ही गब्बर की हत्या की है. थाने पर भीड़ जुटती देखकर वहां पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स को बुलाया गया है. फिलहाल थाने पर हंगामे के हलात बने हुए हैं.
परिजनों ने किया रास्ता जाम करने का प्रयास
मृतक के परिजन और ग्रामीण पुलिस को लेकर बुरी तरह से बिफरे हुए हैं. उन्होंने एक बार थाने के बाहर सड़क को जाम करने की भी कोशिश की लेकिन पुलिस ने समझाइश कर उनको रोक दिया. अब मामला धीरे-धीरे गरमा रहा है. पुलिस के मुताबिक पूरे मामले में न्यायिक जांच कराई जाएगी. पुलिस ने गब्बर को पोक्सो एक्ट के मामले में प्रारंभिक पूछताछ के लिए हिरासत लिया था. लेकिन उसने हवालात में बंद रहने के दौरान फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. उसने कंबल को फाड़कर उससे फंदा बना लिया था.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan