रान्या राव पर चौंकाने वाला खुलासा, कोर्ट में वकील ने किया एक ID का जिक्र

6 hours ago

Last Updated:March 14, 2025, 23:58 IST

Ranya Rao News: डीआरआई ने तीन मार्च को बेंगलुरु केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रान्या राव के पास से 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की छड़ें जब्त की थीं. अधिकारियों ने बताया था कि बाद में उनके आवास से ...और पढ़ें

रान्या राव पर चौंकाने वाला खुलासा, कोर्ट में वकील ने किया एक ID का जिक्र

रान्य राव की जमानत याचिका बेंगलुरु की एक अदालत ने खारिज कर दी. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

रान्या राव के पास से 12.56 करोड़ का सोना जब्त हुआ.अदालत ने रान्या राव की जमानत याचिका ठुकराई.रान्या राव पर अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी का आरोप.

बेंगलुरु. सोना तस्करी केस में डीआरआई वकील ने अदालत में बताया कि रान्या राव के पास एक पहचान पत्र है, जिसमें उसे दुबई का निवासी बताया गया है, जिससे उसके देश से भागने का खतरा बढ़ जाता है. उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन हैं और एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की मदद से तस्करी की गई.

बेंगलुरु की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को सोना तस्करी के मामले में एक्ट्रेस रान्या राव की जमानत याचिका को ठुकरा दिया. रान्या राव अभी जेल में हैं और वह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी व डीजीपी के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. इस मामले ने पूरे देश में काफी चर्चा बटोरी है.

जज विश्वनाथ सी गौदर ने राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की बातों को सुनने के बाद यह फैसला दिया. वहीं, इस मामले में दूसरे आरोपी तरुण राजू के वकील ने भी जमानत के लिए याचिका दायर की. अदालत ने डीआरआई से इस पर अपनी आपत्तियां पेश करने को कहा.

अदालत ने इस मामले को गंभीर मानते हुए यह फैसला सुनाया. डीआरआई ने पहले अदालत को बताया था कि रान्या राव से जुड़ा सोना तस्करी का मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर का है और इसमें हवाला का भी कनेक्शन है. इस वजह से यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला बन गया है.

डीआरआई की ओर से वरिष्ठ वकील मधु राव ने बुधवार को अदालत में रान्या राव की जमानत याचिका का विरोध किया. उन्होंने कहा कि तस्करी के इस गिरोह की भूमिका की जांच जरूरी है. उन्होंने जोर देकर कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं और संदिग्ध हवाला लेन-देन की भी जांच चल रही है.

राव ने कहा, “अगर हम इस मामले में अपराध की मंशा को देखें, तो जेल ही उसके लिए सही जगह है. अदालत को सिर्फ इस वजह से जमानत नहीं देनी चाहिए कि आरोपी एक महिला है.” उन्होंने कहा, “इस बात की जांच की जानी चाहिए कि पैसे का ट्रांसफर कैसे किया गया और जब्त सोने को खरीदने के लिए धन की व्यवस्था कैसे की गई.”

उन्होंने कहा, “उसे जमानत देने की कोई ठोस वजह नहीं है, खासकर जब उसने 12.56 करोड़ रुपए का सोना तस्करी किया हो. इसके अलावा, 2.67 करोड़ रुपये नकद और 2.06 करोड़ रुपए का सोना पहले ही जब्त हो चुका है. 4 मार्च को उसके घर की तलाशी ली गई और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक कानूनी तरीके से उसे गिरफ्तार किया गया.”

Location :

Bangalore,Karnataka

First Published :

March 14, 2025, 23:58 IST

homenation

रान्या राव पर चौंकाने वाला खुलासा, कोर्ट में वकील ने किया एक ID का जिक्र

Read Full Article at Source