अभिनव कुमार सिंह. कैमूर/गया. बिहार की चार विधानसभा सीटों तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ में 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाले हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का शोर भी आज शाम से थम जाएगा. लेकिन, इससे पहले उपचुनाव को लेकर नेताओं के तीखे तेवर ने बिहार की सियासत को गरमा दिया है. रामगढ़ और बेलगंज सीट में चुनाव प्रचार के दौरान सुधाकर सिंह ने विरोधियों को लाठी से मारने की बात कहकर और ललन सिंह ने बिना नाम लिए सुरेंद्र यादव को दानव बताकर अपने वोटरों को बड़ा मैसेज देने की कोशिश की है.
दरअसल रामगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान बक्सरसे आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को लाठी से पीटने की बात कही जिस पर बीजेपी कोटे से बिहार सरकार में मंत्री संतोष सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि हम लोग भी लाठी रखे हुए हैं. हमारे समर्थक भी लाठी का जवाब देंगे, चूर-चूर कर देंगे और उंगली काट लेंगे. जिस पर फिर एक बार बक्सर लोकसभा सांसद सुधाकर सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि यह सभी लोग बूथ लुटेरे हैं. इनको लाठी से नहीं पीटा जाएगा तो क्या उनका फूल माला से स्वागत किया जाएगा. यह लोग प्रशासन के दम पर बूथ लूटने का काम कर रहे हैं.
सुधाकर सिंह ने पुलिस को दी चुनौती
सुधाकर सिंह ने कहा कि मेरे तीन कार्यकर्ताओं के घर पर पुलिस ने छापा मारा, क्या यह न्याय है. अगर न्याय है तो भाजपा के पूर्व विधायक अशोक सिंह के घर पर छापा मारिए मैं चैलेंज कर रहा हूं कि वहां पर करोड़ों रुपए मिलेंगे. मोहनिया के बगिनी गांव का एक मंत्री जिसके घर से लगातार पैसे बाटे जा रहे हैं. पिछले बार मेरे दो कार्यकर्ताओं को इनके गुंडो ने मारकर सिर फोड़ने का काम किया था. वह गुंडे चाहते हैं कि हमलोग दोबारा ऐसा काम करें. लेकिन, हम लोग संकल्पित हैं पीछे नहीं हटेंगे और ऐसे लोगों से मुकाबला करेंगे.
RSS और BJP पर बार-बार अटैक
आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि भाजपा और आरएसएस हमेशा बांटने और काटने का काम करता है. सवाल यह है कि लगातार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं के साथ जो मारपीट की गयी. सरकारी तंत्र के सहयोग से यहां तक की अब सरकारी कर्मचारी ही रामगढ़ विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ता बन चुके हैं. उनके द्वारा राजद के कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है जिसका राष्ट्रीय जनता दल विरोध करता है और हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़े हैं.
क्या हैं बयानों के मायने?
वहीं केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने भी बेलागंज में चुनाव प्रचार के दौरान बिना नाम लिए जहानाबाद सांसद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव को दानव बताया. इस दौरान ललन सिंह ने कहा कि बेलागंज की जनता ने बहुत दिनों तक गुलामी सही है. इसलिए अब बेलागंज को दानव से मुक्त कराना है. वहीं ललन सिंह ने चुनाव प्रचार के दौरान नीतीश सरकार के कई कार्यों की भी चर्चा की और चुनाव में अपने वोटरों को बड़ा मैसेज देने की कोशिश की है. दरअसल सुधाकर सिंह और ललन सिंह के इन बयानों से साफ-साफ समझा जा सकता है कि ये दोनों अपने-अपने वोटरों को सीधा-सीधा संदेश दे रहे हैं कि ये आर-पार की लड़ाई है. अपने बयानों से नेता अपने हार्ड कोर वोटरों को एकजुट करने में लगे हैं.
Tags: By election, Gaya news, Lalan Singh
FIRST PUBLISHED :
November 11, 2024, 12:28 IST