रायगढ़ की लेडी सिंघम, बीच समुद्र में ढूंढ निकाला पाकिस्तानी GPS, पति हैं IAS

6 hours ago

Last Updated:July 12, 2025, 09:59 IST

Aanchal Dalal IPS: महाराष्ट्र के रायगढ़ की लेडी सिंघम आंचल दलाल एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने अपनी टीम के साथ महाराष्ट्र के कोरलाई बीच पर ऐसा डिवाइस ढूंढा है, जो सूरज की रोशनी में एक्टिव होकर पाकिस्तान से ...और पढ़ें

रायगढ़ की लेडी सिंघम, बीच समुद्र में ढूंढ निकाला पाकिस्तानी GPS, पति हैं IAS

Aanchal Dala IPS Story: आंचल दलाल 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं

हाइलाइट्स

महाराष्ट्री की आईपीएस आंचल दलाल यूपी की रहने वाली हैं.रायगढ़ की एसपी आंचल दलाल को लेडी सिंघम कहा जाता है.उनकी छवि तेजतर्रार और धाकड़ पुलिस अफसर की है.

नई दिल्ली (Aanchal Dalal IPS). महाराष्ट्र कैडर की महिला आईपीएस आंचल दलाल रायगढ़ की लेडी सिंघम के तौर पर मशहूर हैं. मई में बतौर एसपी रायगढ़ की कमान संभालते ही आंचल दलाल ने सभी को अपनी प्रायोरिटीज समझा दी थीं. लॉ ग्रेजुएट आंचल दलाल आईएएस-आईपीएस अफसरों के परिवार से हैं. उनके पति जितेंद्र डूडी भी आईएएस अफसर हैं. आंचल दलाल इन दिनों चर्चा में हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के कोरलाई बीच पर पाकिस्तान का जीपीएस डिवाइस ढूंढा है.

पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के कोरलाई बीच पर सस्पेंस की स्थिति बनी हुई थी. वहां एक सिग्नल ‘पाकिस्तान GPS’ के तौर पर बार-बार एक्टिव हो रहा था. रायगढ़ की एसपी आंचल दलाल ने अपनी टीम के साथ मिलकर उसका राज खोल दिया है. रायगढ़ पुलिस ने समुद्र में तैरता एक हाई-टेक Buoy बरामद किया है. यह सूरज की रोशनी पड़ते ही एक्टिव होकर पाकिस्तान से जुड़ा GPS सिग्नल भेज रहा था. रायगढ़ की एसपी आंचल दलाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मामले की सूचना दी.

6 जुलाई को मिली थी पहली सूचना

6 जुलाई 2025 को नेशनल सिक्योरिटी नेटवर्क को एक संदिग्ध GPS सिग्नल अलर्ट मिला था. इसकी लोकेशन रायगढ़ के कोरलाई तट के पास की थी. यह सिग्नल बार-बार एक्टिव हो रहा था. जांच में पता चला कि वह पाकिस्तान के GPS सिस्टम से जुड़ा हुआ था. सेंट्रल एजेंसियों ने तुरंत अलर्ट होकर रायगढ़ पुलिस के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी थी. 4 दिनों तक चली गहन तलाशी के बाद जब इसे बरामद किया गया तो वह जासूसी डिवाइस नहीं, बल्कि ब्वॉय निकला. यह रात में या अंधेरे में डीएक्टिवेट हो जाता था.

आईपीएस आंचल दलाल कौन हैं?

आंचल दलाल कड़क मिजाज की आईपीएस अधिकारी हैं. मई में रायगढ़ की एसपी बनते ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि वह जिले में अवैध गतिविधियों को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगी. आईपीएस आंचल दलाल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शामली की रहने वाली हैं. लेकिन उनका परिवार गाजियाबाद में बसा हुआ है. लॉ की पढ़ाई करने के बाद आंचल दलाल ने साल 2017 में यूपीएससी सीएसई परीक्षा दी थी. इसमें उनकी रैंक 136 थी. उनकी वरीयता के आधार पर उन्हें आईपीएस में सरकारी नौकरी मिली.

शादी के बाद पति ने लिया था ट्रांसफर

आईपीएस आंचल दलाल के आईएएस पति जितेंद्र डूडी राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं (IAS Jitendra Dodi). उन्होंने साल 2015 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी. उनकी रैंक 364 थी. उन्हें झारखंड कैडर अलॉट किया गया था. फिर आईपीएस आंचल दलाल से शादी होने के बाद उन्होंने भी महाराष्ट्र में ट्रांसफर ले लिया था. आंचल दलाल के बड़े भाई शेखर दलाल 2012 में आईएएस बने थे. आंचल की बहन भी IPS अधिकारी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जितेंद्र डूडी का पूरा परिवार भी IAS-IPS अफसरों से भरा हुआ है.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

homecareer

रायगढ़ की लेडी सिंघम, बीच समुद्र में ढूंढ निकाला पाकिस्तानी GPS, पति हैं IAS

Read Full Article at Source