राहुल का Gen-Z प्लान कैसे कांग्रेस को कर सकता है बैकफायर? जानिए इनसाइड स्टोरी

1 month ago

Last Updated:September 19, 2025, 14:26 IST

राहुल गांधी ने भारत में जेन-जी (Gen-Z) आंदोलन को लेकर बयान दिया है. उनके बयान से उनकी ही पार्टी को चुनाव में नुकसान होता दिख रहा है. क्योंकि, उनके भ्रष्टाचार और वंशवाद वाले बयान को लेकर बीजेपी उनको घेर रही है.

राहुल का Gen-Z प्लान कैसे कांग्रेस को कर सकता है बैकफायर? जानिए इनसाइड स्टोरीराहुल का दावा कांग्रेस को बैकफायर. (पीटीआई फोटो)

नई दिल्ली: राहुल गांधी ने जेन-जी आंदोलन (Gen-Z Revolution) पर दांव खेला है. उन्होंने हाल ही में प्रेस को संबोधित करते हुए इशारों में नेपाल के जेन-जी (Gen-Z) आंदोलन की बात कही. उन्होंने वोट चोरी पर बोलते हुए कहा, Gen-Z ही लोकतंत्र की रक्षा करेगी. अगर राहुल गांधी के नेपाल रेफ्रेंस को देखा जाए तो, हाल ही नेपाल में जेन-जी (Gen-Z) के आंदोलन की तस्वीरें लोगों के दिमाग में छपी हुई हैं. यह आंदोलन देश में एक भ्रष्ट और वंशवादी शासन के अंत के बावजूद हुई. इस आंदोलन के दौरान हुई हिंसा, आगजनी और मौतों को कौन भूल सकता है. राहुल ने इसी आंदोलन का रेफ्रेंस (हालांकि, नेपाल का नाम नहीं लिया) देते हुए कहा, जेनरेशन जी (Gen-Z) भारत में बदलाव लाएगी राहुल के इस बयान ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है. मगर, ये बयान उल्टा कांग्रेस पर ही बैकफायर होते दिख रहा है. क्यों? चलिए आपको बताते हैं.

राहुल गांधी ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, देश का युवा, देश के छात्र, देश की जेनरेशन Z संविधान बचाएगी, लोकतंत्र की रक्षा करेगी, वोट की चोरी रोकेगी. मैं हमेशा उनके साथ खड़ा हूं. जय हिंद!.’ हालांकि, राहुल गांधी ने सीधे तौर पर नेपाल का ज़िक्र नहीं किया. लेकिन, उनके बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. भाजपा ने उन पर हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. साथ ही पार्टी ने कहा कि उनके शब्द गहरे विरोधाभासों को उजागर करते हैं. आखिर क्यों, तो चलिए नेपाल के आंदोलन से राहुल के बयान को समझने की कोशिश करते हैं.

भ्रष्टाचार और वंशवादी शासन के खिलाफ आंदोलन

नेपाल में जेनरेशन जी (Generation-Z) का आंदोलन भ्रष्टाचार और वंशवादी शासन के खिलाफ था. इसी तरह दशकों से कांग्रेस पार्टी को दोनों ही मामलों से जुड़े कर देखा जा रहा है. अगर, यूपीए-1 और यूपीए-2 (कांग्रेस के गठबंधन की 2004 से 2014 की सरकार) की बात करें तो, इसके दौरान हुए भ्रष्टाचार और घोटाले में तो पार्टी डूबी ही हुई है, साथ ही पार्टी खुद वंशवादी राजनीति में डूबी हुई है, जिसकी कमान गांधी परिवार के हाथों में है. साथ ही राहुल गांधी भारत में जब वंशवादी सरकार और भ्रष्टाचार की बात करते हैं या फिर जेन-जी क्रांति का आह्वान करते हैं, तो भाजपा जबरदस्त तरीके से उनको घेर रही है. क्योंकि, राहुल के जेन-जी आंदोलन वाली बात तो खुद उनकी ही पार्टी पर लागू हो रही है.

भ्राष्टाचार-वंशावद कांग्रेस की पहचान- भाजपा

भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने न्यूज18 से कहा, राहुल गांधी एक खतरनाक टिप्पणी कर रहे हैं. जेनजी (Gen-Z) की आंदोलन भ्रष्टाचार और वंशवादी शासन के खिलाफ थी. यही कांग्रेस की पहचान है. राहुल गांधी अकेले विपक्षी नेता नहीं हैं, जिन्होंने नेपाल आंदोलन से समानता की बात कही है. शिवसेना नेता संजय राउत ने भी चेतावनी दी है कि भारत में भी कुछ ऐसा ही हो सकता है. भाजपा को तैयार रहना चाहिए.

भारत- बांग्लादेश या नेपाल नहीं है

बिहार में जेडी(यू) नेता नीरज कुमार ने गांधी की तुलना पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, नेपाल जैसे देशों में राजनीति धर्म से प्रेरित होती है. ऐसी समस्याओं से अलग तरीके से निपटना पड़ता है. लेकिन भारत एक लोकतंत्र है, यह न तो बांग्लादेश है और न ही नेपाल; हमारे लोग तानाशाही विचारों को स्वीकार नहीं करते. अगर कोई भारत की तुलना नेपाल से कर रहा है, तो उसे भारत की आर्थिक ताकत और हमारे लोगों के लचीलेपन पर विचार करना चाहिए…

राहुल-अखिलेश के घरों में आग लगा देगी पब्लिक

राहुल पर हमला बोलते हुए कन्नौज से भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कहा, यदि नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी क्रांतियां भारत में भड़क उठें तो लोग कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के घरों को आग लगा देंगे.’

राहुल का बयान कांग्रेस के लिए खतरा

राहुल गांधी के बयान लगातार कांग्रेस के लिए खतरा पैदा कर रही हैं. उनके अपने बयान राजनीतिक स्थिति के बीच पैदा हुए विरोधाभास में है. राहुल लगातार खुद को विपक्ष के नेता के रूप में संविधान और लोकतंत्र के रक्षक के रूप जनता के बीच खुद को दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. मगर, फिर भी जब वह देश में बदलाव की बात करते हैं तो संवैधानिक (चुनाव) तरीके से नहीं बल्कि नेपाल के “जेन जेड आंदोलन” की तरह सड़कों पर विरोध प्रदर्शनों के करके. कुछ ऐसा करने की बाद कर रहे हैं, जो भारत जैसे जीवंत लोकतंत्र में ठीक नहीं बैठता. चुनाव आयोग पर लगातार आरोप लगाकर लोगों के बीच विरोधाभास को और गहरा करते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 19, 2025, 13:05 IST

homenation

राहुल का Gen-Z प्लान कैसे कांग्रेस को कर सकता है बैकफायर? जानिए इनसाइड स्टोरी

Read Full Article at Source