Last Updated:September 11, 2025, 14:09 IST
Rahul Gandhi Security News: सीआरपीएफ प्रमुख सुनील जून ने राहुल गांधी की सुरक्षा में लापरवाही और यलो बुक प्रोटोकॉल उल्लंघन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखा है. इस पत्र में राहुल गांधी के छह विद...और पढ़ें
सीआरपीएफ ने राहुल गांधी पर अपनी सुरक्षा से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है.Rahul Gandhi Security News: सीआरपीएफ के वीवीआईपी सिक्योरिटी के प्रमुख सुनील जून ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और खुद राहुल गांधी को पत्र लिखा है. 10 सितंबर को पत्र लिखकर सीआरपीएफ अधिकारी ने राहुल गांधी पर सिक्योरिटी प्रोटोकॉल नहीं मानने का आरोप लगाया है. इसमें राहुल गांधी के रवैए की शिकायत की गई है.
सुनील जून ने आरोप लगाया है राहुल गांधी अपनी सिक्योरिटी को लेकर गंभीरता नहीं बरत रहे. राहुल गांधी Z+ के साथ ASL सुरक्षा कैटिगरी के प्रोटेक्शन में आते हैं लेकिन उसके कायदे कानून का उल्लंघन करते हैं. उनके खिलाफ सीआरपीएफ सिक्योरिटी के यलो बुक प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर बिना बताए विदेश यात्रा पर जाने की शिकायत भी की गई है. पत्र में कहा गया है कि Z प्लस ASL सिक्योरिटी से लैस वीआईपी को विदेश दौरे से 15 दिन पहले अपने सिक्योरिटी एजेंसी को सूचित करना जरूरी होता है. लेकिन राहुल गांधी पर ऐसा नहीं करने का आरोप लगाया गया है.
राहुल गांधी देश के उन चुनिंदा वीवीआईपी में से हैं जो अति सेंसिटिव महत्व के हैं लेकिन वो इसके प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते. सीआरपीएफ के मुताबिक राहुल गांधी विगत 9 महीने में छह बार सिक्योरिटी ब्रीच कर विदेश दौरे पर गए हैं. इन विदेश दौरों को सुरक्षा एजेंसी को बिना बताए किया गया जिससे सुरक्षा एजेंसी को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.
9 माह में 6 विदेश दौरा
विगत 9 महीने में राहुल ने जिन 6 विदेश दौरों में सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है… उनकी तारीख कुछ इस प्रकार है. पहला 30 दिसंबर 2024 से 9 जनवरी तक इटली का दौरा. 10/11 दिन नए साल पर विदेश का दौरा. दूसरा, 12 मार्च 17 मार्च तक वियतनाम का दौरा. तीसरा, 17 से 23 अप्रैल तक दुबई का दौरा. चौथा, 11 से 18 जून तक कतर के दोहा का दौरा. पांचवां, 25 जून से 6 जुलाई तक लंदन का दौरा और छठवां, 4 से 8 सितंबर तक मलेशिया का दौरा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 11, 2025, 14:03 IST

1 month ago
