Last Updated:March 19, 2025, 13:03 IST
Rekha Gupta welfare schemes: दिल्लीवालों अगर आप महिला समृद्धि, उज्ज्वला और आयुष्मान भारत योजना में से किसी का भी फायदा लेना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने राशन का केवाईसी अपडेट करवा लें. अब इन सरकारी योजनाओं का ला...और पढ़ें

दिल्ली में अब तक एक लाख 90 हजार लोगों के राशन कार्ड का केवाईसी हो चुका है.
हाइलाइट्स
दिल्ली में 1.9 लाख लाभार्थियों के राशन कार्ड का ई-केवाईसी पूरा हो चुका है.अयोग्य कार्डधारकों की पहचान कर सब्सिडी वाली खाद्य सामग्री लेने से रोका जाएगा.राशन कार्ड सत्यापन प्रक्रिया को प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा गया है.नई दिल्ली. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में लगभग 1.9 लाख लाभार्थियों के राशन कार्ड का ई-केवाईसी सत्यापन पूरा हो चुका है. इस प्रक्रिया के तहत डुप्लीकेट और अयोग्य कार्डधारकों की पहचान कर उन्हें सब्सिडी वाली खाद्य सामग्री लेने से रोका जाएगा. यह योजना उन आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए लागू की जा रही है, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय ₹1 लाख तक है.
महिला समृद्धि योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ा सत्यापन
राशन कार्ड सत्यापन प्रक्रिया को बीजेपी सरकार की प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा गया है, जिनमें शामिल हैं:
– महिला समृद्धि योजना – महिलाओं को ₹2,500 प्रति माह की आर्थिक सहायता.
– उज्ज्वला योजना – मुफ्त एलपीजी कनेक्शन.
– आयुष्मान भारत योजना – परिवारों को ₹5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा.
पीडीएस को पारदर्शी बनाने की पहल
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) की पारदर्शिता और कार्यक्षमता में सुधार के लिए चल रही पहलों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के कठिन समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने पीएमजीकेवाई (प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना) के तहत दोहरी राशन आपूर्ति सुनिश्चित की थी, ताकि कोई भी भूखा न रहे. दिल्ली सरकार हमेशा यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध रही है कि किसी भी पात्र लाभार्थी को राशन से वंचित न किया जाए.
राशन दुकानों का नया लुक और स्मार्ट-पीडीएस योजना
दिल्ली सरकार फेयर प्राइस शॉप्स (FPS) की ब्रांडिंग को मजबूत करने की योजना बना रही है। इस योजना के तहत:
– सभी राशन दुकानों पर एक समान साइनबोर्ड, बैनर और डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे.
– इस पहल का उद्देश्य सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाना और सेवाओं की दृश्यता सुधारना है.
– इसके अलावा, स्मार्ट-पीडीएस (SMART-PDS) योजना के तहत: तकनीक का उपयोग कर सार्वजनिक वितरण प्रणाली को आधुनिक बनाया जाएगा.
– विभिन्न सरकारी निकायों के डेटा को एकीकृत कर निर्णय लेने की प्रक्रिया में सुधार किया जाएगा.
मोबाइल ऐप से घर बैठे ई-केवाईसी
सरकार ने ‘मेरा ई-केवाईसी’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिससे लाभार्थी घर बैठे ई-केवाईसी सत्यापन पूरा कर सकते हैं. अधिकारियों के अनुसार, अभी तक 1.9 लाख लाभार्थियों का सत्यापन किया जा चुका है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 19, 2025, 13:03 IST