Trending Sophie Rain: इंटरटेनमेंट, इंटरटेनमेंट और इंटरटेनमेंट... और 'कोई धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बड़ा धर्म कोई नहीं होता'. बॉलीवुड फिल्मों के ये डॉयलाग अमेरिकी एडल्ट इंडस्ट्री की एक बेहद खूबसूरत, कामयाब और पॉपुलर एक्ट्रेस पर एकदम फिट बैठते हैं. उन्हें अपने काम से बेहद लगाव है. पूरे मन और लगन से अपना काम करने वाली एक्ट्रेस का नाम सोफी रेन है. जो 370 करोड़ रुपयों से ज्यादा कमाई कर चुकी हैं. उन्हें अपने काम से प्यार है. एडल्ट फिल्मों में काम करने को लेकर उनकी अपनी अलग सोच है. उन्होंने ओनलीफैंस पर अपने काम से एक अलग और बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है. वो आज मल्टीमिलेनियर अभिनेत्री हैं.
करोड़ों दिलों की धड़कन
खूबसूरत और चार्मिंग सोफी अपनी मादक अदाओं से लोगों को पलभर में दीवाना बना देती हैं. पॉर्न फिल्मों की अदाकारा ऑनलाइन शेयर की जाने वाली प्राइवेट तस्वीरों और वीडियोज के बिजनेस में भी नंबर वन है. अपने एडल्ट इंडस्ट्री के शानदार करियर में सैकड़ों आलोचनाओं का सामना कर चुकी ये 20 साल की एक्ट्रेस बहुत अध्यात्मिक है. वो उच्च चेतना के शब्दों को सुनती है. सोफी रेन के नाम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानी जाने वाली रेन ने फॉक्स न्यूज डिजिटल को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि सब्सक्रिप्शन बेस्ड एडल्ट साइट उनके करियर का वो टर्निंग प्वाइंट है जिसने उन्हें हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के दो साल के अंदर 43 मिलियन डॉलर से ज्यादा का बैंक बैलेंस की मालकिन बना दिया.
मैं बहुत मजबूत हूं: सोफी
कंटेंट क्रिएटर ने खुलेआम कबूल किया है कि ऑनलाइन आलोचनाओं का सामना करने के बावजूद उन्होंने कभी भी अपने ईसाई धर्म पर सवाल नहीं उठने दिया. सोफी ने कहा, 'मैं बहुत मजबूत हूं. मेरा अपने चर्च के साथ बहुत करीबी रिश्ता है और मैं परमेश्वर से प्यार करती हूं. मेरा मानना है कि वो मेरे और आपके किसी भी पाप को माफ कर देंगे, और मुझे लगता है कि वो मुझसे खुश हैं क्योंकि मैं आज कामयाब हूं.'
'मैं भाग्यशाली हूं'
उनके पास अक्सर व्यक्तिगत रूप से प्रेयर करने या चर्च जाने का समय नहीं होता है, लेकिन वह हर हफ़्ते वर्चुअल सेवाओं में भाग लेना सुनिश्चित करती हैं.
भगवान के साथ 'करीबी रिश्ता'
मैं थोड़ी वीडियो कॉल करती हूं, क्योंकि मैं वर्तमान में मियामी में रहती हूं, लेकिन मैं पहले टैम्पा में रहती थी, और वहांं मेरा घरेलू चर्च है. मुझे वह चर्च बहुत पसंद है और... मेरा प्रीस्ट वहां है. मैं किसी दूसरे पादरी की बात नहीं सुन सकती. उन्होंने कहा, यह बहुत अच्छा है क्योंकि मुझे परमेश्वर का वचन सुनने के लिए वहां जाने की आवश्यकता नहीं है. मैं इसे अपने फोन से सुन सकती हूं.
रेन ने अपने भविष्य पर ध्यान केंद्रित करने और बाहरी शोर को शांत करने में मदद करने के लिए अपनी मजबूत नैतिकता और मूल्यों को भी श्रेय दिया'.
अब तक वर्जिन
सोफी ने कहा, 'व्यक्तिगत सीमाएं रखना बड़ी बात है. आपके पास नैतिकता होनी चाहिए वरना आप अपने काम धंधे में उलझ कर खो जाएंगे. बस यही होता है. किसी और की बात सुनना और उनकी बात मानना और उनके द्वारा किए जाने वाले कामों का अनुसरण करना वास्तव में आसान है, लेकिन आपको खुद के प्रति सच्चे रहना होगा. वास्तव में, OnlyFans पर यह बड़ी ग़लतफ़हमी है कि मुझे पोर्न स्टार के रूप में लेबल किया जाता है, लेकिन मैं आपको बता दूं कि मैं अभी तक वर्जिन हूं. मैं OnlyFans पर अपना कंटेट बहुत संयमित रखती हूं और आप सभी भी इन सभी चीज़ों से पैसे कमा सकते हैं.'
रेन ऑनलाइन मोड से घर बैठे पैसे कमाने से पहले एक रेस्तरां में बैरा के रूप में काम करके बड़ी मुश्किल से दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर पाती थीं. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो साझा करके कबूला था कि उसने एक महीने में ओनलीफैंस से $4 मिलियन डॉलर यानी 34 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.