रोजाना 15 घंटे की पढ़ाई, पहली बार में क्रैक किया JEE, अब इसे पाने का है सपना

1 day ago

JEE Success Story: अगर इंसान सही दिशा में और पूरी लगन के साथ किसी भी काम को करें, तो उसे पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता है. फिर चाहे दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शुमार जेईई की परीक्षा ही क्यों न हो, उसे भी पास करने में सफल हो सकते हैं. ऐसी ही कहानी एक लड़के की है, जो रोजाना 15 घंटे की पढ़ाई करके पहली बार में ही जेईई की परीक्षा को पास करने में सफल रहे हैं. उन्होंने इस परीक्षा में 980 रैंक हासिल की हैं. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम आशीष मंडावी है.

जेईई में हासिल की 980 रैंक
जेईई की परीक्षा में 980 रैंक हासिल करने वाले आशीष मंडावी ने वर्ष 2019 में कक्षा 10वीं और वर्ष 2021 में कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की हैं. इस दौरान उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं की पढ़ाई और JEE की तैयारी के बीच संतुलन बनाए रखा. उन्हें रोजाना 15 घंटे की तैयारी, मॉक टेस्ट और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल करने के साथ एक अनुशासित दिनचर्या अपनाने में मदद मिली. इसी दृढ़ संकल्प के चलते उन्होंने पहले ही प्रयास में IIT हैदराबाद में दाखिला लेने में सफल हुए.

IIT से कर रहे हैं बीटेक 
लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार आशीष ने जेईई एडवांस्ड की परीक्षा को पास करके IIT हैदराबाद में B.Tech के लिए मैटेरियल साइंसेज और मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग को चुना. वह अभी इस कोर्स के फाइनल ईयर में हैं. आशीष छत्तीसगढ़ के छोटे से शहर कांकेर से ताल्लुक रखते हैं. वह अपने माता-पिता का सबसे बड़ा बेटा हैं. उनकी शिक्षा और करियर की यात्रा उनके माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों के प्रोत्साहन से शुरू हुई थी. उन्होंने आशीष को JEE Main और JEE Advanced की चुनौती स्वीकार करने के लिए प्रेरित किया.

IPS बनने का है सपना 
आईआईटी हैदराबाद से पढ़ाई कर रहे आशीष सपना भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में शामिल होने का है. उनके पिता भी एक पुलिस ऑफिसर थे. पिता को वर्दी में सेवा करने का गौरव देखकर उनके अंदर राष्ट्र के प्रति सेवा भाव का बीज अंकुरित हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार IIT से ग्रेजुएट होने के बाद वह कैंपस प्लेसमेंट को छोड़कर पूरी तरह से UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने का फैसला किया है. IPS अधिकारी बनना उनके लिए केवल एक करियर नहीं है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की आकांक्षा का प्रतीक है.

ये भी पढ़ें…
NCERT में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, बिना लिखित परीक्षा होगा सेलेक्शन, 100000 पाएं मंथली सैलरी

Tags: Iit, IPS Officer, JEE Advance, JEE Exam, Jee main, Success Story

FIRST PUBLISHED :

January 5, 2025, 14:00 IST

Read Full Article at Source