Delhi Chunav Date 2025: दिल्ली चुनाव का आज होगा शंखनाद, चुनाव आयोग दोपहर 2 बजे करेगा तारीखों का ऐलान
Delhi Chunav Date 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव का आज शंखनाद होने जा रहा है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव कब होंगे, इस सवाल का आज जवाब मिल जाएगा. चुनाव आयोग आज यानी मंगलवार को दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों का ऐलान करेगा. दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. सूत्रों का कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव एक ही चरण में हो सकता है.
सूत्रों की मानें तो चुनाव आयोग की दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी तैयारी पूरी हो चुकी है. दिल्ली की सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में चुनाव हो सकता है. मतदान फरवरी के दूसरे सप्ताह में हो सकता है. 23 फरवरी से पहले दिल्ली में चुनाव आयोग को चुनाव संपन्न कराना है.
Tags: Delhi Elections, Delhi news
FIRST PUBLISHED :
January 7, 2025, 08:36 IST