घर के बगल की झोपड़ी में करती थी 'काला कारोबार', पुलिस पहुंची तो भिड़ गई, फिर

17 hours ago
बरूराज थाना अध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने आरोपी महिला की कारस्तानी बताई. बरूराज थाना अध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने आरोपी महिला की कारस्तानी बताई.

Bihar Muzaffarpur Crime News: वर्ष 2016 से ही बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन शराब तस्कर पुलिस और प्रशासन से लु ...अधिक पढ़ें

News18 BiharLast Updated : January 8, 2025, 10:18 IST

हाइलाइट्स

मुजफ्फरपुर में भारी मात्रा में शराब के साथ महिला शराब कारोबारी गिरफ्तार. महिला शराब कारोबारी के घर से 22 कार्टन बरामद, सहयोगी पति हुआ फरार.

मुजफ्फरपुर/प्रियांक सौरभ. बरूराज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच में पुलिस ने एक महिला शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है. इसके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है. बरामदगी के दौरान महिला के घर के बगल कि झोपड़ी से 22 कार्टन से 191 लीटर शराब बरामद किया है. छापेमारी के दौरान महिला तस्कर पुलिस पदाधिकारी से उलझ गई. इसी दौरान मौका पाकर उसका पति शराब कारोबारी अशोक पटेल मौके से फरार हो गया. गिरफ्तार महिला अशोक पटेल की पत्नी रीमा देवी है.

मामले की जानकारी देते हुए बरूराज थाना अध्यक्ष संजीव कुमार दुबे  ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि वार्ड नंबर पांच में कुछ लोग अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान गिरफ्तार महिला ने पूछताछ में बताया कि वह और उसका पति काफी समय से अवैध शराब का कारोबार कर रही है. महिला के बयान के आधार पर महिला और उसके फरार पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है.

बता दें कि बीते तीन जनवरी को उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली नंबर के पार्सल वैन से 15 लाख रुपए की शराब पकड़ी थी. तस्करों ने कुरियर अंदाज में शराब को पैक करके हरियाणा से मुजफ्फरपुर लाए थे. लेकिन जैसे ही शराब की खेप मुजफ्फरपुर बॉर्डर से कांटी में इंट्री की उत्पाद विभाग ने तस्करी का पता लगाकर पर्दाफाश कर दिया.

कांटी थाना क्षेत्र के अमरदीप पेट्रोल पंप पर सीएनजी भरवा रहे एक दिल्ली के DL 1LY 9728 नंबर के पार्सल वैन से 112 कार्टन विदेशी शराब को जब्त किया गया था. जांच के दौरान वैन के ड्राइवर और खलासी भागने में सफल रहा था. सभी कार्टन को तस्करों ने कुरियर अंदाज में पैक किया हुआ था. शराब को हरियाणा से मुजफ्फरपुर लाया गया था.

FIRST PUBLISHED :

January 7, 2025, 17:04 IST

Read Full Article at Source