हाथ-पैर मारती रह जाती है झारखंड पुलिस, टेंशन दे रहे ये गैंगस्टर, जानिये कैसे

17 hours ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

झारखंड

/

Jharkhand Crime: हाथ-पैर मारती रह जाती है झारखंड पुलिस, बहुत बड़ी टेंशन दे रहे ये गैंगस्टर, जानिये कैसे

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताई झारखंड पुलिस की मुश्किलें. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताई झारखंड पुलिस की मुश्किलें.

हाइलाइट्स

झारखंड के गैंग्स का विदेशी कनेक्शन बना पुलिस के लिए बना सिरदर्द. कार्रवाई और अनुसंधान भी झारखंड पुलिस के लिए बनी बड़ी चुनौती. 

रांची. अमन साहू गिरोह और  प्रिंस खान दोनों गिरोह इन दिनों झारखंड पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके हैं. वजह है इन गिरोहों से रंगदारी के लिए कॉल आते हैं उनका विदेशी कनेक्शन होता है. इस कारण पुलिस के हांथ काफी हद तक बंध जाते हैं. लेकिन, इन अपराधियों के हौसले बुलंद हो जाते हैं, क्योंकि इन गैंग्स का संचालन करनेवाले सरगना विदेशों में रहते हैं और इनके गुर्गे झारखंड में. ये जब चाहे कहीं भी वारदात को अंजाम दे देते हैं. आइये ऐसे ही गिरोहों पर एक नजर डालते हैं.

धनबाद का मोस्ट वांटेड प्रिंस खान गल्फ कंट्री में रह कर अपने गैंग्स को ऑपरेट कर रहा है, तो वहीं अमन साहू भले जेल में हो, लेकिन उसका खास मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा मलेशिया में रहकर गैंग्स को ऑयरेट कर रहा है. हालांकि, पिछले दिनों सुनील मीणा के अज़रबैजान में गिरफ्तार हुआ है, जिसके प्रत्यर्पण को लेकर प्रयास किये जा रहे हैं. वहीं, प्रिंस खान और मयंक सिंह के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा चुका है, ताकि इनकी गिरफ्तारी संभव हो सके.

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता बताते हैं कि ज्यादातर थ्रेटनिंग कॉल का विदेशी कनेक्शन है, जिस कारण अनुसंधान और कार्रवाई में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इसके साथ ही कई बड़े अपराधियों और नक्सलियों के नाम का इस्तेमाल कर उनके डुप्लीकेट भी लगातार कॉल करते हैं और कई बार इन्हें सफलता हाथ लग जाती है. वहीं, पुलिस इनके खिलाफ और संगठित अपराध के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को गिरफ्तार भी कर रही है.

Tags: Jharkhand Police, Ranchi news

FIRST PUBLISHED :

January 7, 2025, 15:21 IST

Read Full Article at Source