पलवल. हरियाणा के पलवल मे गांव पातली में जमीनी विवाद को लेकर सोमवार को दो पक्षों में जमकर गोलियां चली. नजारा ऐसा था कि मानों किसी फिल्म का सीन चल रहा हो. सरेआम फायरिंग होती रही. हालांकि, गनीमत यह रही कि गोली किसी को नहीं लगी. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ शहर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. फिलहाल पुलिस (Palwal Police) मामले की जांच में जुटी हुई है और कैमरे पर कुछ भी बोलने से बचती हुई नजर आई है.
दरअसल, पलवल के गांव पातली गांव में शामलात जमीन को लेकर यह मामला हुआ.सरपंच विपिन कुमार ने बताया कि गांव की यह जमीन शामलात की जमीन है और सरकार के भी आदेश है कि इस जमीन पर कोई खरीद फ़रोख़्त नहीं हो सकती है. बावजूद इसके कुछ भूमाफिया जबरदस्ती इस जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. गांव वालों ने भी उनसे यहां पर किसी भी तरह का कंस्ट्रक्शन का काम करने के लिए मना किया. इसी पर हथियारों से लैस होकर दिल्ली की पार्टी ने कई राउंड फायर किए और इसकी वीडियो भी उनके पास है. वह वीडियो पुलिस को भी दे दी गई है. हालांकि गनीमत यह रही है कि इस दौरान किसी को गोली नहीं लगी है. इस दौरान सरपंच सहित लोगों ने छुपकर अपनी जान बचाई.
उधर, गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. दूसरे पक्ष की तरफ से दिनेश और रोहित तेवतिया का कहना है कि यह जमीन उन्होंने 2 साल पहले खरीदी थी, जिनके कागजात भी उनके पास हैं. सोमवार को वह यहां आए हुए थे, इस दौरान गांव का मौजूदा सरपंच अपने साथियों के साथ मौके पर आया और उन पर हमले का प्रयास कर गोलियां चलाईं. उस समय उन्होंने अपने बचाव में अपने लाइसेंसी हथियार से हवा में गोलियां चलाई, जिसके बाद वह मौक़े से भाग गए.
उन्होंने गांव के मौजूदा सरपंच पर आरोप लगाते हुए कहा है कि गांव का सरपंच दूसरे लोगों की जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास करता है. इस जमीन के उनके पास कागजात हैं. 15 दिन पहले भी गांव के सरपंच ने उनकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया था, जिसकी शिकायत भी उन्होंने पुलिस को दी हुई है. लेकिन बावजूद इसके आज तक पुलिस ने उसमें कोई कार्रवाई नहीं की है.
युवकों ने कहा कि अगर समय रहते पुलिस उनकी शिकायत पर कार्रवाई कर देती तो आज उनके ऊपर यह हमला नहीं होता. उनकी गाड़ियों में भी सरपंच के साथियों ने तोड़फोड़ की है. उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ स्थानीय विधायक से भी अपील की है कि पलवल में कानून व्यवस्था को सख्त करे. फिलहाल, पुलिस की तरफ से इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है.
Tags: Haryana latest news, Haryana police
FIRST PUBLISHED :
January 7, 2025, 06:37 IST