Bihar Motihari News: क्वालिटी एजुकेशन को लेकर नीतीश सरकार ने बीपीएससी के माध्यम से परीक्षा आयोजित कर बिहार में शिक्षकों ...अधिक पढ़ें
News18 BiharLast Updated : January 8, 2025, 10:24 ISTहाइलाइट्स
9वीं क्लास की छात्रा से नैना चार कर बैठे बीपीएससी टीचर. गांव में हो हल्ला हुआ और परिजनों के बीच कोहराम मचा.छात्रा बरामद की गई, पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर लिया.
मोतिहारी/अवनीश कुमार सिंह. पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज में हाई स्कूल में तैनात बीपीएससी से नियुक्त हुए शिक्षक ने 9वीं में पढ़ने वाली छात्रा को ऐसा प्रेम का पाठ पढ़ाया कि शिष्या को लेकर वह खुद रफूचक्कर हो गया. मामले का पता लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में हल्ला हो गया. शिक्षक की इस करतूत से हैरान लोगों ने पुलिस से गुहार लगाई. सवाल किये जाने लगे कि आखिर कोई शिक्षक अपनी ही छात्रा पर गलत नीयत कैसे रख सकता है. हालांकि, पुलिस ने शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही छात्रा को भी बरामद कर लिया गया. आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है.
दरअसल, पटना के बख्तियारपुर के रहने वाले विजय कुमार की बीपीएससी शिक्षक में बहाली हुई थी मोतिहारी के अरेराज स्थित एक हाई स्कूल में उनकी पोस्टिंग हुई थी. पढ़ाते-पढ़ाते बीपीएससी शिक्षक का नवीं क्लास की छात्रा से नैनाचार हो गया और मन डोल गया. जब इसकी भनक गांव के लोगों को लगी तो एक बार शिक्षक को समझाया भी. लेकिन, चारित्रिक रूप से गिर चुके और आचरण से अंधे हो चुके शिक्षक महोदय नहीं माने और नवीं क्लास की छात्रा को लेकर वह फरार हो गए. परिजनों को जब इस बात की जानकारी लगी तो हंगामा मच गया.
इसके बाद छात्रा के माता-पिता ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर शिक्षक पर बच्ची को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया. पुलिस जांच में जुटी तो यह पता चला कि शिक्षक नवीं क्लास की छात्र से ही अपना दिल लगा बैठे हैं और छात्रा को लेकर वह फरार हो गए थे. पुलिस ने विजय कुमार को बलहा चौक से गिरफ्तार कर छात्रा को भी सकुशल बरामद कर लिया और टीचर को जेल भेज दिया है.
नाबालिग लड़की के साथ प्रेम प्रसंग करना और उसको बहला फुसलाकर भगा ले जाना का बड़ा मामला है. वहीं, बीपीएससी से नियुक्त शिक्षक की इस कई कारतूस से समाज में जगहंसाई हो रही है. बीपीएससी के माध्यम से सरकार ने जिस उम्मीद के साथ शिक्षकों की बहाली थी उसकी उम्मीदों को पलीता लगता दिख रहाहै. साथ ही शिक्षकों के चरित्र को लेकर भी बड़े सवाल उठने लगे हैं.
FIRST PUBLISHED :
January 7, 2025, 13:11 IST