दिल्ली-NCR से बिहार तक सुबह-सुबह कांपी धरती, जानिए कहां-कहां आया भूकंप?

1 day ago

Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर और बिहार समेत देश के कई हिस्सों में सुबह-सुबह धरती कांपी है. दिल्ली-एनसीआर, एमपी और बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर समेत उत्तर भारत में मंगलवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप इतना तेज था कि कई सेकेंड तक चीजें हिलने लगीं. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर के इलाकों में रहने वाले लोगों की भूकंप से नींद खुली. भूकंप इतना तेज था कि लोग डरकर नींद से उठ गए और घर से बाहर निकल आए. फिलहाल, किसी नुकसान की खबर नहीं है.

बताया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर और बिहार के अलावा, मध्य प्रदेश के भी कई शहरों में धरती डोली है. खासकर उत्तर भारत के कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. फिलहाल, भूकंप की तीव्रता कितनी थी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. अब तक इस भूकंप से किसी के हताहत होने की भी खबर नहीं है. इससे एक दिन पहले महाराष्ट्र के पालघर वाले इलाके में सोमवार को भूकंप आया था. उस भूकंप की तीव्रता करीब 4 थी.

कहां-कहां आया भूकंप

दिल्ली नोएडा-ग्रेटर नोएडा गाजियाबाद गुरुग्राम पटना मुजफ्फरपुर वैशाली सीतामढ़ी मध्य प्रदेश के कई शहर

Tags: Bihar News, Delhi news, Earthquake News

FIRST PUBLISHED :

January 7, 2025, 06:44 IST

Read Full Article at Source