नई दिल्ली (UPSC Interview Dress Code). आईएएस अफसर बनने के लिए तीन चरणों वाली यूपीएससी परीक्षा पास करना जरूरी है. यूपीएससी प्रीलिम्स और मेंस में सफल अभ्यर्थियों को यूपीएससी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इस साल यूपीएससी इंटरव्यू 07 जनवरी 2025 से 17 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित किए जाएंगे (UPSC Interview 2025 Date). सभी अभ्यर्थियों के लिए यूपीएससी इंटरव्यू ड्रेस कोड का पालन करना जरूरी है.
यूपीएससी मेंस परीक्षा 2024 में सफल हुए 2845 कैंडिडेट्स अब इंटरव्यू देंगे (UPSC Interview). यूपीएससी इंटरव्यू 2 शिफ्ट में होता है. सुबह की शिफ्ट वाले अभ्यर्थियों को 9 बजे और दोपहर वालों को 1 बजे सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर यूपीएससी इंटरव्यू डेट व अन्य डिटेल्स चेक कर सकते हैं. यूपीएससी सिविल सेवा का इंटरव्यू संघ लोक सेवा आयोग के ऑफिस में लिया जाता है. इसका पता है- धौलपुर हाऊस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली- 110069.
यूपीएससी इंटरव्यू ड्रेस कोड
यूपीएससी इंटरव्यू को पर्सनालिटी टेस्ट भी कहा जाता है. इसमें नॉलेस, स्किल्स और और योग्यता के साथ ही कैंडिडेट का व्यवहार भी परखा जाता है. पैनल में शामिल वरिष्ठ अफसर अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लेते हैं. इस दौरान यूपीएससी इंटरव्यू ड्रेस कोड का पालन करना जरूरी है.
फॉर्मल कपड़े: यूपीएससी इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो फॉर्मल्स ही पहनें. आपके कपड़ों में सिविल सेवक के तौर पर आपकी गंभीरता की झलक होनी चाहिए.
फर्स्ट इंप्रेशन: आपने यह कहावत जरूर सुनी होगी- First Impression is the Last Impression. इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि इंटरव्यू रूम में घुसते ही अफसरों की नजर सबसे पहले आपके पहनावे पर जाएगी.
स्टाइलिंग पर फोकस: इंटरव्यू के लिए सही फिटिंग वाले और आरामदायक कपड़े पहनना जरूरी है. इससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें- बेटी की जिद, पिता का साथ, पूरे गांव ने किया विरोध, फिर भी बन गई IAS अफसर
पुरुष उम्मीदवारों के लिए IAS ड्रेस कोड
यूपीएससी इंटरव्यू एक फॉर्मल अवसर है. इसलिए उसी हिसाब से कपड़े पहनकर जाएं. यह कोई इनफॉर्मल मीटिंग नहीं है. यहां आपको आपकी पर्सनालिटी के हिसाब से जज किया जा सकता है.
1- पुरुष उम्मीदवारों को नेवी ब्लू, ब्लैक या चारकोल ग्रे जैसे डार्क और फॉर्मल कलर के सूट पहनने की सलाह दी जाती है. आप चाहें तो व्हाइट या क्रीम जैसे लाइट कलर शेड्स भी पहन सकते हैं.
2- सूट से मैच करती हुई ट्रेडिशनल टाई जरूर पहनें. भड़कीले रंग या एक्सेसरीज वाली टाई न लगाएं. टाई का पैटर्न क्लासिक और सॉलिड कलर वाला होना चाहिए.
3- आपकी शर्ट साफ और अच्छी तरह से प्रेस की हुई होनी चाहिए. आप चाहें तो सफेद या हल्के पेस्टल कलर की शर्ट भी पहन सकते हैं.
4- सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स को व्यवस्थित करके किसी फोल्डर या ब्रीफकेस में रखकर ले जाएं. इससे पता चलता है कि आप जिम्मेदार हैं और इंटरव्यू के लिए पूरी तरह से तैयार होकर आए हैं.
यह भी पढ़ें- इंटरव्यू के लिए न लें स्ट्रेस, आप ही को मिलेगी नौकरी, काम आएंगे सीक्रेट टिप्स
महिला उम्मीदवारों के लिए IAS ड्रेस कोड
महिला अभ्यर्थियों को यूपीएससी इंटरव्यू में फॉर्मल भारतीय आउटफिट पहनने की सलाह दी जाती है. जो महिला अभ्यर्थी साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं, उनके लिए सलवार सूट भी उपयुक्त है.
1- यूपीएससी इंटरव्यू के लिए महिला अभ्यर्थियों को कॉटन या खादी मटीरियल की हल्के रंग की साड़ी या सलवार सूट पहनना चाहिए.
2- महिला अभ्यर्थियों को कम नेकलाइन या ज्यादा चमकीले रंग वाले कपड़े पहनने से बचना चाहिए. कुछ भी ऐसा न पहनें, जिससे इंटरव्यू लेने वाले का ध्यान भटके.
3- अपने बालों को अच्छी तरह से पोनीटेल या बन में बांधकर जाएं.
4- नाखूनों को छोटा रखें और नो मेकअप लुक को प्राथमिकता देना बेहतर रहेगा.
5- भारी आभूषण या एक्सेसरीज के बजाय एक साधारण घड़ी पहनना काफी रहेगा.
6- सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स को अच्छी तरह से व्यवस्थित करके ले जाएं.
यूपीएससी इंटरव्यू ड्रेस कोड में क्या गलतियां न करें?
1- यूपीएससी इंटरव्यू के दौरान बिना फिटिंग वाले कपड़े पहनने की गलती न करें.
2- अपने कपड़ों पर सिलवटें न पड़ने दें.
3- यूपीएससी इंटरव्यू से पहले अपना आउटफिट ट्राई कर लें. इससे फाइनल डे पर गड़बड़ नहीं होगी.
4- आपके मोजे, टाई, बेल्ट, दुपट्टा, ब्लाउज जैसी चीजें मिक्स एंड मैच नहीं होनी चाहिए. सुनिश्चित करें कि ये सब आपके आउटफिट से मेल खाता हो.
5- बहुत चमकीले, भड़कीले या ट्रेंडी कपड़े पहनकर न जाएं.
6- आपके कपड़ों का प्रिंट बहुत भड़कीला नहीं होना चाहिए. बड़ी प्रिंट या अजब-गजब प्रिंट वाले कपड़े भी पहनकर न जाएं.
7- परफ्यूम या कोलोन का ज्यादा इस्तेमाल न करें; इंटरव्यू के लिए हल्की खुशबू काफी है. ज्यादा खुशबू से इंटरव्यूअर को परेशानी हो सकती है या उनका ध्यान भटक सकता है.
8- इंटरव्यू वाले दिन नए कपड़े या नए जूते पहनने की भूल न करें. आप जिस फुटवियर में सहज महसूस करते हैं, वही पहनकर जाएं.
यह भी पढ़ें- ब्रेक के बाद करियर में कर रहे हैं वापसी? जानें टिप्स, मुंहमांगी मिलेगी सैलरी
Tags: Civil Services Examination, IAS exam, UPSC, Upsc exam
FIRST PUBLISHED :
January 7, 2025, 07:01 IST