HMP के खौफ के बीच US में Bird फ्लू से पहली मौत, घर के पीछे पल रहे पक्षियों ने ली जान

1 day ago

Bird Flue Death in America: एक तरफ जहां BMP वायरस को लेकर सारी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ अमेरिका में बर्डफ्लू से पहली मौत का मामला सामने आया है. लुइसियाना के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अमेरिका में बर्ड फ्लू से पहली मानव मृत्यु दर्ज की गई है. फ्लू से मरने वाले मरीज की उम्र 65 साल से ज्यादा थी और उसे पहले से ही कुछ अन्य बीमारियां भी थीं.

लुइसियाना के मेडिकल डिपार्टमेंट ने एक बयान में कहा,'लुइसियाना और अमेरिका में हाइली पैथोजेनिक एवियन इन्फ्लूएंजा (HPAI), या एच5एन1 के पहले मानव मामले के साथ अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत हो गई है.' मरीज को उसके घर के पीछे पाले गाए जंगली पक्षियों के झुंड के संपर्क में आने के बाद H5N1 हुआ. लुइसियाना के मेडिकल विभाग की बड़े स्तर पर की गई मेडिकल जांच में एच5एन1 के कोई और मामले या व्यक्ति-से-व्यक्ति में ट्रांसफर होने के सबूत नहीं मिले हैं.

बयान के मुताबिक यह मरीज लुइसियाना में एच5एन1 का एकमात्र इंसानी मामला बना हुआ है. बयान में कहा गया है,'विभाग मरीज के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है क्योंकि वे अपने प्रियजन के खोने का शोक मना रहे हैं. मरीज की गोपनीयता और परिवार के प्रति सम्मान की वजह से यह मरीज के बारे में अंतिम अपडेट होगा.' बयान के मुताबिक आम जनता के लिए वर्तमान सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम कम है. 

Read Full Article at Source