Last Updated:November 06, 2025, 15:57 IST
Lakhisarai Chunav 2025: लखीसराय में मतदान के दौरान राज्य के डिप्टी सीएम और एनडीए प्रत्याशी विजय सिन्हा के काफिले पर हमला हुआ है. हमले का आरोप आरजेडी कार्यकर्ताओं पर लगे हैं. जानें जिले के एसपी, राज्य के डीजीपी और चुनाव आयोग अब इस मामले पर क्या सफाई दे रही है?
लखीसराय में तीन भूमिहारों के बीच कौन जाएगा फंस?लखीसराय चुनाव: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के दौरान लखीसराय में एनडीए प्रत्याशी और राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के काफिले पर हमला हुआ है. विजय सिन्हा के गाड़ी पर पहले चप्पल, जूता और कीचड़ से हमला किया गया है. विजय सिन्हा ने इस हमले पर कहा है कि धिक्कार है, ऐसे प्रशासन पर. सिन्हा का लखीसराय के एसपी अजय कुमार से फोन पर गर्मगर्म बहस भी हुई. सिन्हा के साथ यह घटना उस समय घटी जब वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के खोरियारी गांव में मतदान की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे. उनकी गाड़ी को घेरकर कुछ प्रदर्शनकारियों ने चप्पल, जूते और कीचड़ फेंका और जमकर नारेबाजी भी की. बिहार के डीजीपी ने इस घटना को छोटी घटना बताया है. लेकिन विजय सिन्हा ने इस घटना के बाद मोर्चा खोल लिया है.
इस घटना के बाद विजय सिन्हा ने सीधे तौर पर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं और गुंडों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘ये आरजेडी के गुंडे हैं. धिक्कार है ऐसे प्रशासन पर जो इन्हें रोकता नहीं. एनडीए सत्ता में आ रही है इनकी छाती पर बुलडोजर चलेगा.’ सिन्हा ने आरोप लगाया कि उन्हें गांव में जाने से रोका गया और उनके पोलिंग एजेंट को भी भगा दिया गया. यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है. सिन्हा ने कहा कि विपक्ष हताशा में ऐसी हरकतें कर रहा है, क्योंकि वह जानते हैं कि एनडीए जीत रही है.
लखीसराय में महागठबंधन और जन सुराज की स्थिति
लखीसराय विधानसभा सीट पारंपरिक रूप से बीजेपी का गढ़ रही है और विजय सिन्हा इस सीट पर 2010 से लगातार जीत दर्ज करते आए हैं. हालांकि, 2020 के चुनाव में भी उन्हें कांग्रेस के उम्मीदवार से कड़ी टक्कर मिली थी. इस बार भी स्थिति बहुत आसान नहीं है. कांग्रेस के भूमिहार कैंडिडेट से सिन्हा को कड़ी टक्कर मिल रही है.स्थानीय स्तर पर एंटी इनकंबेंसी और विकास कार्यों से जुड़ी नाराजगी के चलते महागठबंधन के उम्मीदवार कड़ी टक्कर देने की स्थिति में हैं. यह हमला इस बात का संकेत है कि जमीनी स्तर पर संघर्ष तेज है.
तीन भूमिहारों के बीच कड़ी टक्कर
वहीं, दूसरी और प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने भी बिहार की अधिकांश सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जिससे वोटों का बंटवारा हो सकता है. जन सुराज के उम्मीदवार सुरज कुमार भी विजय सिन्हा के विरोध में जा रहे नए और तटस्थ मतदाताओं को अपनी ओर खींचकर चुनावी गणित को और जटिल बना रहे हैं. जन सुराज के कैंडिडेट भी भूमिहार जाति से आते हैं. इस सीट पर तीन भूमिहारों के बीच टक्कर है.
उपमुख्यमंत्री के काफिले पर हमले की घटना के बाद राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मामले का संज्ञान लिया है. यह घटना पहले चरण के मतदान के दौरान हुई हिंसा और मतदान बाधा की श्रेणी में आती है. चुनाव आयोग ने स्थानीय प्रशासन से तत्काल रिपोर्ट मांगी है और आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इस तरह की घटनाएं स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया में बाधा डालती हैं. इसलिए चुनाव आयोग इस पर विशेष गंभीरता से ध्यान दे रहा है. सुरक्षा एजेंसियों को लखीसराय सहित सभी संवेदनशील बूथों पर अधिक सतर्कता बढ़ाने को कहा गया है.
रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...
और पढ़ें
Location :
Lakhisarai,Lakhisarai,Bihar
First Published :
November 06, 2025, 15:57 IST

2 hours ago
