Last Updated:February 28, 2025, 14:34 IST
Mumbai:मुंबई के शिरोलकर हाई स्कूल में मराठी भाषा गौरव दिवस पर 1,012 मराठी गीतों का ऐतिहासिक प्रदर्शन किया गया. इस आयोजन को 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में दर्ज कराने की योजना है.

शिरोलकर हाई स्कूल ने बनाया नया रिकॉर्ड
मुंबई के गिरगांव स्थित मेडिकल ग्रुप शिरोलकर हाई स्कूल में मराठी भाषा गौरव दिवस को अनोखे अंदाज में मनाया जा रहा है. आज सुबह 7:10 बजे से शाम 6:42 बजे तक यहां लगातार 1,012 मराठी गीतों का प्रस्तुति कार्यक्रम हो रहा है. इस आयोजन में मराठी फिल्म और नाटक गीत, अभंग, भावगीत, भक्ति गीत, लोकगीत, आरती, बब्बड़गीता और बच्चों के गीत शामिल हैं. यह आयोजन स्कूल के नर्सरी से लेकर 10वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों द्वारा किया जा रहा है.
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज होगा नाम
इस खास आयोजन को ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में दर्ज कराने का विचार रखा गया है. कार्यक्रम में कुल साढ़े नौ सौ विद्यार्थियों के साथ कई शिक्षक भी भाग ले रहे हैं. वर्तमान और पूर्व छात्रों ने भी इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पिछले सप्ताह कड़ी मेहनत की. सुबह से शुरू हुआ यह संगीतमय उत्सव शाम तक जारी रहेगा और इसमें मराठी भाषा की समृद्ध धरोहर को संजोया जाएगा.
पुस्तक गांव भी बना आकर्षण का केंद्र
इस भव्य कार्यक्रम के दौरान स्कूल की तीसरी मंजिल पर ‘पुस्तक गांव’ भी बनाया गया है, जिसे भीलर गांव की थीम पर तैयार किया गया है. इसमें विभिन्न उपन्यासों से लेकर बच्चों की किताबों तक का संग्रह रखा गया है. यह पहल विद्यार्थियों में पढ़ने की आदत विकसित करने के लिए की गई है.
विद्यार्थियों को मराठी गौरव का एहसास
स्कूल सचिव डॉ. गुरुनाथ पंडित ने इस आयोजन की संकल्पना प्रस्तुत की थी. उन्होंने बताया कि मराठी भाषा को अभिजीत भाषा का दर्जा मिलने के बाद यह पहला मराठी भाषा गौरव दिवस है, जिसे यादगार बनाने के लिए यह पहल की गई. स्कूल की प्रिंसिपल संचिता गावड़े ने कहा, “आज ऐसा लग रहा है जैसे पूरा स्कूल और हमारा पूरा घर सुरों से गूंज उठा हो.”
रैली के जरिए भाषा की विविधता का प्रदर्शन
कार्यक्रम की शुरुआत एक विशेष रैली से हुई, जिसमें भाषाओं की विविधता को प्रदर्शित किया गया. विद्यार्थियों को मराठी की विभिन्न बोलियों की जानकारी दी गई और भाषा के महत्व को समझाने की कोशिश की गई. स्कूल के हर छात्र को एक गीत प्रस्तुत करने का अवसर मिला, जिससे वे अपनी मातृभाषा के प्रति और अधिक जुड़ाव महसूस कर सकें.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 28, 2025, 14:33 IST