लगेगी आग तो आएंगे कई घर जद में, होली विवाद पर शत्रुघ्न सिन्हा ने क्यों कहा ऐसा

1 month ago

Last Updated:March 11, 2025, 16:13 IST

Shatrughan Sinha News: शत्रुघ्न सिन्हा ने होली पर अल्पसंख्यकों को गले लगाने की बात कही और राहत इंदौरी का शेर पढ़ा. रघुराज सिंह ने मुसलमानों पर विवादास्पद बयान दिया. भाजपा नेता ने हिंदू त्योहारों पर पत्थरबाजी का...और पढ़ें

लगेगी आग तो आएंगे कई घर जद में, होली विवाद पर शत्रुघ्न सिन्हा ने क्यों कहा ऐसा

तृमणूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

शत्रुघ्न सिन्हा ने अल्पसंख्यकों को गले लगाने की बात कही.रघुराज सिंह ने मुसलमानों पर विवादास्पद बयान दिया.शत्रुघ्न सिन्हा ने राहत इंदौरी का शेर पढ़कर जवाब दिया.

नई दिल्ली. होली को लेकर राजनीतिक नेताओं के बयान ने सियासत को और गरमा दिया है. इसी में अब तृमणूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी कूद पड़े हैं. उन्होंने कहा, “अल्पसंख्यक को गले से लगाना और संरक्षण देना हमारा काम है. संविधान सेकुलर है, अल्पसंख्यक को डराना नहीं है.”

टीएमसी सांसद ने इसी क्रम में राहत इंदौरी का एक शेर भी पढ़ा, जिसमें उन्होंने कहा, “लगेगी आग तो आएंगे घर कई जद में, यहां पर हमारा मकान थोड़े है… सभी का खून शामिल है यहां की मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है…”

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह ने मंगलवार को विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि मुसलमान अगर नमाज के लिए घर से निकलें तो “तिरपाल का हिजाब” पहनकर निकलें. शत्रुघ्न सिन्हा उसी का जवाब दे रहे थे.

रघुराज सिंह ने कहा, “रंग से कोई धर्म भ्रष्ट नहीं होता. यदि रंग से धर्म भ्रष्ट होता है तो रंगीन कपड़े न पहनें, केवल सफेद कपड़े पहनें. सफेद के अलावा बाकी सभी रंगों को त्याग दें. यह कहना ठीक नहीं है कि रंग से धर्म भ्रष्ट होता है. इसके बाद अगर उन्हें मस्जिद में जाकर नमाज पढ़नी है, तो वे तिरपाल का हिजाब पहनकर घर से निकलें, विवाद नहीं होगा. हिंदुओं को त्योहार मनाने दें. हिंदुस्तान में सेक्युलर-सेक्युलर कहकर यह ठीक नहीं है, उसका गलत संदेश जाता है. केवल तुम ‘भाई’ बने रहो और हम ‘चारा’, ऐसा नहीं हो सकता.”

भाजपा नेता ने कहा कि इंदौर के महू में हिंदू भारतीय टीम की जीत का जश्न मना रहे थे, उन पर पत्थर फेंके गए. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में इमामों की सैलरी छह हजार रुपये से बढ़ाकर 12 हजार रुपये कर दी गई है. पुजारियों को 100 रुपये भी नहीं दिए. हिंदू इस देश का असली मालिक है. भगवान राम और भगवान श्रीकृष्ण यहां पैदा हुए.

भाजपा नेता ने कहा कि झूठा भाईचारा न चलाएं. भाईचारा चलाना है तो सही होना चाहिए, ईमानदारी से होना चाहिए. एएमयू में होली खेलने को लेकर हंगामे पर राज्यमंत्री ने कहा कि वे हमारे त्योहारों को विवादित बनाना चाहते हैं और उनकी ईद को हम सौहार्दपूर्ण बनाते हैं. क्या आपने कभी देखा है किसी हिंदू ने इनकी ईद की नमाज के दौरान पत्थर फेंका है? ये हमारे त्योहारों पर पत्थर जरूर फेंकते हैं. उन्होंने कहा कि “योगी और मोदी की सरकार” है, यह अब चलने वाला नहीं है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 11, 2025, 16:13 IST

homenation

लगेगी आग तो आएंगे कई घर जद में, होली विवाद पर शत्रुघ्न सिन्हा ने क्यों कहा ऐसा

Read Full Article at Source