लड़की के अगले महीने पीले होते हाथ पर नियति को कुछ और था मंजूर,वायरल है यह शादी

8 hours ago

Last Updated:March 18, 2025, 14:28 IST

युवती की अगले महीने शादी होने वाली थी. सारी तैयारियां की जा रही थी. लेकिन, शायद नियति को कुछ और ही मंजूर था. अचानक ही कुछ ऐसा घट गया कि घरवालों की सारी प्लानिंग धरी की धरी रह गई और आनन-फानन में गांव वालों ने बड...और पढ़ें

लड़की के अगले महीने पीले होते हाथ पर नियति को कुछ और था मंजूर,वायरल है यह शादी

प्रेमी-प्रेमिका की ग्रामीणों ने मंदिर में कराई शादी, वीडियो वायरल.

हाइलाइट्स

छपरा में ग्रामीणों ने प्रेमी और प्रेमिका की मंदिर में करवा दी शादी.प्रेमी-प्रेमिका की ग्रामीणों ने मंदिर में कराई शादी,वीडियो वायरल.युवती की अगले महीने शादी होने वाली थी, की जा रही थी तैयारी.

छपरा. एक प्रेमी अपने प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमिका के गांव तो ग्रामीणों ने पकड़ कर दोनों की करा दी शादी. यह शादी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. बता दें कि युवती की अगले महीने शादी होने वाली थी. यह मामला छपरा के दाउदपुर का है. इस अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. दरअसल, फेसबुक पर प्यार परवान चढ़ने के बाद प्रेमी प्रेमिका के गांव में पहुंचा था, तभी ग्रामीणों ने देख लिया और प्रेमी युगल की पकड़कर गांव के मंदिर में ही शादी करवा दी. बिना लग्न मुहूर्त के इस शादी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी मंदिर पहुंच गए.

इस संबंध में बताया जाता है कि सिवान जिले के पचरुखी थाना अंतर्गत आलापुर गांव निवासी संजय मांझी के पुत्र चंदन मांझी को फेसबुक पर दाउदपुर थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली एक युवती से प्यार हो गया. बीते रविवार को युवक सिवान से दाउदपुर थाना क्षेत्र के पिलुई गांव पहुंचा था. गांव के बाहर दोनों के मिलने की भनक लगते हीं ग्रामीणों ने प्रेमी एवं प्रेमिका को रंगे हाथों पकड़ लिया और गांव के ही मंदिर में सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में शादी करवा दी.

बताया जाता है कि उक्त युवती की अगले महीने ही शादी होने वाली थी, लेकिन युवक प्रेमिका पर शादी नहीं करने का दबाव बना रहा था. इसी क्रम में वह आखिरी बार मिलने की बात कह कर वह गांव में प्रेमिका से मिलने आया था, जहां लोगों को इस बात की भनक लग गई.इसके बद लोगों ने दोनों को पकड़ कर शादी कर दी. यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है.

First Published :

March 18, 2025, 14:26 IST

homebihar

लड़की के अगले महीने पीले होते हाथ पर नियति को कुछ और था मंजूर,वायरल है यह शादी

Read Full Article at Source